[Hindi] पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश, क्लीयरेंस जल्द ही

December 1, 2023 4:28 PM | Skymet Weather Team

पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत पर प्रेरित चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के परिणामस्वरूप श्रीनगर, काजी गुंड, बनहिल, मनाली, शिमला आदि पहाड़ियों पर अच्छी बारिश हुई है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है। इसके अलावा, पटियाला, लुधियाना, अंबाला, हिसार आदि मैदानी इलाकों में भी बारिश देखी गई है।

गुरुवार सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान काजी गुंड में 21 मिमी, श्रीनगर में 17 मिमी, जम्मू में 6 मिमी, मनाली में 4 मिमी आदि बारिश हुई।

अब, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में आज मौसम की कुछ गतिविधियां देखने को मिलेंगी, जबकि मैदानी इलाकों में कुछ हद तक राहत मिलेगी। जहां तक तापमान की बात है तो इस सिस्टम के चलते जल्द ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

दिल्ली का न्यूनतम तापमान दहाई अंक में रहने की उम्मीद है। देश के उत्तरी हिस्सों के साथ-साथ पंजाब और बठिंडा, फिरोजपुर, पठानकोट समेत कुछ आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान एकल अंक में रह सकता है। इनमें से कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है।

OTHER LATEST STORIES