बंगाल की खाड़ी में बने गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु के कई इलाकों में भीषण वर्षा हुई है जिसके चलते राज्य के कुछ भागों में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं। इस मौसमी सिस्टम के प्रभाव से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बीते कुछ दिनों के दौरान मूसलाधार वर्षा की गतिविधियों के चलते लोगों का जीवन बेहाल हुआ है। हालांकि चेन्नई सहित तमिलनाडु के अन्य भागों में बारिश में अब कमी आ गई है क्योंकि खाड़ी में पूर्वी तटों पर बना यह सिस्टम उत्तर की तरफ आगे बढ़ा है और इस समय यह उत्तरी तमिलनाडु तथा उससे सटे आंध्र प्रदेश के ऊपर पहुँच गया है।
इस मौसमी हलचल के उत्तरवर्ती होने के कारण जहां तमिलनाडु में वर्षा में व्यापक रूप में कमी आई है वहीं आंध्र प्रदेश के दक्षिणी और तटवर्ती भागों में भारी से अति भारी वर्षा की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के आंकड़े देखें तो राज्य के नोल्लोर में 123 मिलीमीटर की भारी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा भी राज्य के कई अन्य इलाकों में इसी तरह से तेज़ बारिश देखने को मिली है।
आंध्र प्रदेश में तेज़ बारिश देने के बाद अनुमान है कि यह सिस्टम कमजोर हो जाएगा हालांकि निम्न दबाव के रूप में स्थिर रहेगा और पूर्वी तटीय भागों खासतौर पर आंध्र प्रदेश को प्रभावित करता रहेगा। इसके प्रभावी बने रहने या और अधिक शक्तिशाली बनने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं हैं। स्काइमेट का अनुमान है कि आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा जारी रह सकती है। राज्य में 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियां में कमी आएगी हालांकि अगले 72 घंटों तक कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश बनी रहेगी।
Image Credit: deccanchronicle.com