[Hindi] उत्तर प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (30 से 5 फरवरी, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

January 30, 2020 12:40 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश के कई भागों में पिछले एक-दो दिनों के दौरान, अच्छी बारिश देखने को मिली है। यहाँ तक की उत्तर-पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं। अब पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा। अगले 24 घंटों के दौरान, कई स्थानों पर सुबह के समय मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण राज्य के कई भागों में तापमानों में कमी आएगी। संक्षेप में अगले एक सप्ताह के दौरान, उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बिलकुल नहीं है।

किसानों के लिए फसल सलाह:

चूंकि 30 जनवरी के बाद से मौसम शुष्क रहेगा इस बीच किसानों को सलाह दी जाती है कि फसलों में आवश्यतानुसार नमी बनाए रखें व कीटो व रोगो की नियमित निगरानी करते रहें। मिर्ची, टमाटर व बैंगन की नर्सरी अभी तैयार की जा सकती है। अच्छे परिणाम के लिए नर्सरी पोली-हाउस में तैयार करें। दलहनी तथा अन्य रबी फसलों पर लाही का प्रकोप भी इस समय हो सकता है। रासायनिक उपचार हेतु ऑक्सीडेमीटोन मिथाईल 25 ई.सी. या फेनवेलरेट 20 ई.सी. का 1 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फसल पर छिड़काव करें। चने की फसल में फूल आने की अवस्था में फली छेदक कीट का प्रकोप हो सकता है। इससे बचने हेतु 3-4 फेरोमोन ट्रेप प्रति एकड़ लगाएँ।:

Image credit:  News 18 Hindi

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

OTHER LATEST STORIES