[Hindi] उत्तर प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (20 से 26 फरवरी, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

February 20, 2020 1:54 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में 20 फरवरी को बादल छाने का अनुमान है। इस बीच, नजीबाबाद, बरेली तथा रामपुर में हल्की बारिश भी हो सकती है। 21 फरवरी को पश्चिमी जिलों में बारिश होने की संभावना है। 22 से 24 फरवरी यानि शनिवार से सोमवार के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

25 फरवरी से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा तथा दिन के तापमानों में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी। हालांकि, बारिश के दौरान, तापमानों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

किसानों  के लिए फसल सलाह

वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानो को सुझाव दिया जाता है की फसलों में सिंचाई व अन्य छिड़कावों को अभी स्थगित करें। पक चुकी फसलों को तुरंत कटाई व तैयार सब्जियों की तुरंत तुड़ाई करके सुरक्षित जगहो पर संग्रहित करें। यदि सब्जियों की नर्सरी लगी हुई है तो इसे वर्षा से होने वाली क्षति से बचाने के लिए उचित उपाय करें। खेतो में जल जमाव न हो इसके लिए नालियाँ आदि बनाई जा सकती है। मौसम में बदलाव के कारण फसलों में कीटो का प्रकोप बढ़ेगा इसलिए फसलों की नियमित निगरानी करते रहें। मौसम साफ हो जाने पर खाली हो चुके खेतो को मूंग व उरद के लिए तैयार करें, मूंग की बुवाई हेतु पूसा विशाल, पूसा बैसाखी, पी.डी एम-11, एस एम एल-32 तथा उड़द की बुवाई के लिए पंत उड़द-30, पंत उड़द-35 व पी डी यू-1 आदि का चुनाव किया जा सकता है।

Image credit:  kisan Bharti

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो

 

OTHER LATEST STORIES