पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में हल्की बारिश देखने को मिली है। आज 16 जनवरी से वर्षा की गतिविधयां काफी बढ़ जाएंगी। साथ ही ये बारिश पश्चिमी जिलों में भी होने की संभावना है। 16 तारीख की शाम तक पश्चिमी जिलों में भी वर्षा की शुरुआत हो सकती है। ये बारिश 17 जनवरी तक जारी रहेगी। 18 जनवरी यानि शनिवार तक वर्षा की गतिविधयां कुछ काम होने लगेंगी। 19 जनवरी से मौसम साफ़ होने लगेगा। सप्ताह के शेष दिनों में उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क ही रहेगा।
जानिए कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान
किसानों के लिए सलाह :
वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए किसानो को सुझाव दिया जाता है की सिंचाई व छिड़कावों की गतिवधियों को अभी स्थगित करें। निचली ज़मीन वाले खेतो में नालियाँ आदि बनाएँ ताकि अत्यधिक जल का निकास हो सके। वर्षा और बादल छाए रहने के कारण फसलों में कीटो व रोगो का प्रकोप पाया जाना भी संभावित है, इसलिए फसलों की नियमित निगरानी करते रहें व मौसम साफ हो जाने पर उचित उपाय करें। मौसम साफ हो जाने पर प्याज़ को रोपाई, बीजो के लिए गाजर की बुवाई, गोभीवर्गीय सब्जियों की रोपाई आदि जैसे कामो को सम्पन्न करें।
Image credit: NBT
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर का मौसम पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो