उत्तर प्रदेश में इस समय मिला जुला मौसम देखने को मिल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस साल मॉनसून सीज़न में भी बारिश कम हुई थी और इस समय भी मौसम सुस्त है।
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के भागों में मॉनसून के आखिरी महीने सितंबर ने जमकर बारिश दी है। प्रयागराज से लेकर वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, प्रतापगढ़ और अयोध्या समेत सभी पूर्वी भागों में अब बारिश से लोग परेशान हैं। क्योंकि इन भागों में अब अधिक बारिश अगर होती है तो फसलों को नुकसान हो सकता है।
जानते हैं कि 3 अक्तूबर से 9 अक्तूबर के बीच राज्य में कैसा रहेगा मौसम।
दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बीते दो दिनों से बारिश हो रही है और अगले 48 घंटों तक प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, गाजीपुर, वाराणसी सहित दक्षिण पूर्वी भागों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 5 से बारिश कम हो जाएगी। लेकिन हल्की वर्षा पूरे सप्ताह होने की संभावना बनी रहेगी।
जबकि जौनपुर, प्रतापगढ़, कानपुर, बांदा, बाराबंकी, रायबरेली, लखनऊ, एटा, इटावा में 3 से 5 अक्तूबर के बीच आंशिक बादल छाने और एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा होने की संभावना रहेगी। उसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा।
पश्चिम में मथुरा, अलीगढ़, आगरा, और शामली, मुजफ्फनगर, बागपत, बिजनौर और सहारनपुर में भी 3 और 4 को हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि बरेली, फिलीभीत, अमरोहा, मैनपुरी, में मौसम पूरे सप्ताह शुष्क रहेगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूप के कारण तापमान बढ़ सकता है।
फसल सलाह
आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है। पश्चिमी व मध्य भागो में मौसम मुख्यतः गर्म और शुष्क होगा।
पूर्वी जिलों के किसानों को सलाह है कि खड़ी फसलों के खेतों में पानी के निकासी का उपाय करें। अत्यधिक पानी इकठ्ठा होने के कारण धान और मकके की फसल में धड़ सड़न रोग का प्रकोप हो सकता है।
बेल वाली सब्जियों में भी फल सड़न हो सकता है। इसलिए फसलों में पानी का जमाव न होने दें। पक चुकी फसल को काटकर हवादार और स्थान स्थान पर सुरक्षित रखें।
पश्चिमी भागों में किसानों को सलाह है कि खड़ी फसलों में मिट्टी की नमी के अनुसार नियमित सिंचाई करते रहें। रोगों और कीटों पर निगरानी रखें। मौसमी सब्जियों की बुवाई करने के यह समय अनुकूल है।
Image Credit: YouTube
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो: