पिछले कुछ दिनों से पंजाब में कोई भी मौसम गतिविधियां नहीं देखी गई हैं और मौसम शुष्क बना हुआ है। परंतु, पिछले दो दिनों के दौरान, न्यूनतम तापमानों में गिरावट के कारण, कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। पंजाब के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में अगले दो या तीन दिनों के दौरान, कहीं कहीं पाला पड़ सकता है जिससे फसलों को कुछ नुकसान होने की संभावना है। अगले सप्ताह पंजाब का मौसम पूर्णतः शुष्क बने रहने की संभावना है।
किसानों के लिए फसल सलाह:
किसानो को सालह दी जाती है की वर्तमान के मौसम में सरसों की फसल में सफ़ेद रोली होने की संभावना है। इसकी रोकथाम हेतु, 250 ग्राम रीडोमिल गोल्ड को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ साफ मौसम में छिड़कें। यदि आवश्यकता हो छिड़काव को 20 दिन बाद दोहराएँ। गेहूँ की फसल में पीला रतुआ होने संभावना भी बढ़ गई है। इसलिए फसलों का नियमित निरक्षण करते रहें। यदि लक्षण दिखाई दें तो फसल पर 120 ग्राम नेटिवो या 200 मि.ली. टिल्ट या कम्पास को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़कें। मेंथा के सकर की रोपाई करने के लिए अभी समय उपयुक्त है। 5 से 8 से.मी. बड़े सकर 2 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से प्रयोग कर के रोपाई पूरी करें व रोपाई के तुरंत बाद सिंचाई दें।
Image credit: kisan Bharti
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो: