Skymet weather

[Hindi] हरियाणा का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (29 जनवरी से 4 फरवरी, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

January 29, 2020 4:12 PM |

haryana

पिछले दो दिनों के दौरान, हरियाणा के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिली। अब पूरे राज्य का मौसम साफ हो जाएगा। दिन में धूप छाई रहेगी तथा उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण, रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। 2 फरवरी से रात और दिन के तापमान बढ्ने लगेंगे और दिन भी हल्का गर्म होने लगेगा। सप्ताह के बाकी बचे दिनों में बारिश की संभावना नज़र नहीं आ रही है।

बारिश के कारण हवा में मौजूद अधिक नमी के चलते उत्तर भारत के शहरों में 26 जनवरी जैसा कोहरा देखने को मिल सकता है। लेकिन यह कोहरा 31 जनवरी को जारी नहीं रह सकेगा क्योंकि हवाओं की रफ़्तार बढ़ जाएगी।

किसानों के लिए फसल सलाह:  

29 जनवरी को उत्तर व मध्य भागो में हल्की वर्षा के अनुमान को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है फसलों में अभी सिंचाई न करें। टमाटर की दूसरी फसल के लिए खेत को तैयार करने के लिए अभी समय उपयुक्त है, बिजाई से पहले 2.5 ग्राम एमिसान या कैप्टान या थाइरम दवा से प्रति कि.ग्रा. बीज को उपचारित करें। कम तापमान होने के कारण अंकुरण तथा पौध की बढ़वार धीमी होगी, जल्दी अंकुरण तथा पौध को पाले से बचाने के लिए नर्सरी को रात में पोलीथीन की शीट से ढ़क कर रखें। बैंगन की नर्सरी भी इस माह लगाई जा सकती है। अगली वर्ष कपास की फसल में गुलाबी सूँडी के आक्रमण को कम करने के लिए आखिरी कपास की आखिरी चुनाई के बाद खेत में भेड़, बकरी तथा दूसरे पशुओं को चरने के लिए अवश्य छोड़ें ताकि पौधो के साथ-साथ ग्रसित टिंडो को भी खा जाएँ और कीटो की बढ़ोतरी न हो सके।

Image credit:  First Post

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try