हरियाणा में 15 से 21 जनवरी के बीच कैसा रहेगा मौसम और फसलों पर इसका क्या होगा असर
हरियाणा में पिछले 2 दिनों में तेज़ बारिश देखने को मिली। यहा तक की उत्तरी जिलों में ओलावृष्टि भी रिकॉर्ड हुई। आगामी 24 घंटों के दौरान, मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि, 15 जनवरी की रात से फिर एक बार बारिश की शुरुआत हो जाएगी। 16 जनवरी को कई भागों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। 17 जनवरी होते- होते एक बार फिर बारिश कम हो जाएगी। हालांकि, 18 और 19 जनवरी को उत्तरी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
आगामी दिनो में वर्षा के अनुमान को देखते हुए किसान बंधु सिंचाई तथा शाकनाशी आदि के छिड़कावों की गतिविधियों को रोक दें। तोड़ी या काटी जा चुकी फसलों को उचित स्थानो पर संग्रहित करें।
पंजाब का साप्ताहिक मौसम और फसल सलाह: पंजाब का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (17 से 24 दिसम्बर, 2019), किसानों के लिए फसल सलाह
हरियाणा के किसानों के लिए इस हफ्ते की एड्वाइज़री
इस बात का विशेष ध्यान रखें की फसलों में जल जमाव न हो। नर्सरी में लगे हुए पौधो को क्षति से बचाने हेतु तारपोलीन शीट का प्रयोग किया जा सकता है। इस मौसम में गेहूँ की फसल में चेपा (अल) का आक्रमण हो सकता है, इस कीट की इल्लियाँ पत्तों से रस चूसकर पौधो को कमजोर कर देती हैं, अधिक आक्रमण होने पर 250 मि.ली. फ़ेनिट्रोथियान 50 ई.सी. या 400 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़, मौसम साफ होने पर छिड़कें।
गेहूँ की फसल में ज़िंक (जस्ते) की कमी के लक्षण बुवाई के 25-30 दिन बाद नज़र आने लगते हैं। इसकी कमी से पत्तों पर झुलसे रंग की बारीक लाइनें या धब्बे दिखाई देने लगते हैं। समय से उपचार न किए जाने पर सारी ही पत्तियाँ झुलस सकती हैं जिससे पैदावार में काफी कमी हो सकती है, इसके लिए एक एकड़ खेत के लिए एक कि.ग्रा. ज़िंक सल्फेट तथा 5 कि.ग्रा. यूरिया को 200 लीटर घोलकर छिड़काव करें।
Image credit: Tribune India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।