[Hindi] गुजरात का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (29 अगस्त-4 सितंबर, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

August 29, 2020 11:56 AM|

आइये जानते हैं गुजरात में 29 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कैसा रहेगा मौसम।

गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ इस समय देश में सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाले क्षेत्र बन चुके हैं। 1 जून से 28 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ में सामान्य से 124% अधिक वर्षा हुई है जबकि गुजरात के पूर्वी भागों में 13 अधिक वर्षा प्राप्त हुई है।

इस सप्ताह भी गुजरात के विभिन्न भागों में बारिश की संभावना है क्योंकि एक गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश के ऊपर है तथा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी पाकिस्तान के ऊपर है। इन दोनों के मिले-जुले प्रभाव से गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान भी अच्छी बारिश हुई है। अगस्त तक गुजरात के अधिकांश जिलों में मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। 31 अगस्त से वर्षा की गतिविधियां कम होना शुरू हो जाएंगी तथा सितंबर का पहला सप्ताह गुजरात के लिए लगभग शुष्क बना रहेगा।

1 सितंबर से 7 या 8 सितंबर के बीच गुजरात में मौसम लगभग पूरी तरह शुष्क बना रहेगा तथा दिन के तापमान में भी वृद्धि होने के आसार हैं।

इस मौसम का फसलों पर कैसा होगा असर

गुजरात के विभिन्न भागों में भारी वर्षा के आसार को देखते हुए किसानों को सलाह है कि कपास, मूँगफली, सोयबीन, तुअर, मक्का आदि खड़ी फसलों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था करें। मूँगफली की फसल में बुवाई के 40 दिन बाद फफूंद का प्रकोप होने से पत्तियों में धब्बे दिखाई देने लगते हैं और पत्ती सूखकर गिरने लगती है। इस रोग के नियंत्रण के लिए मौसम अनुकूल होने पर 10 ग्रा बाविस्टीन या 10 मिली. हेक्ज़ाकोनाज़ोल 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

कपास की फसल में बुवाई के 60 दिन बाद गुलाबी सूँडी का प्रकोप शुरू हो जाता है, इसके नियंत्रण के लिए 15 मि.ली. पोलिट्रिन-सी 10 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। कपास की फसल में यदि मीली-बग कीट का प्रकोप पाया जा रहा हो और वर्षा के कारण कीट-नशाकों का प्रयोग संभव न हो तो प्रभावित टहनियों को काट कर या प्रभावित पौधों को उखाड़ कर खेत से अलग कर दें व पूर्णतः नष्ट कर दें।

देर से बोई गई धान की फसल में बुवाई के 25 दिन बाद, खरपतवार निकालें। फसल में लीफ रोलर पत्तियों को मोड़-कर पत्तियों के हरे उत्तकों को खाते हैं जिससे कारण पत्तियाँ सफ़ेद दिखाई देने लगती है, इसके नियंत्रण के लिए मौसम साफ हो जाने पर 20 कि.ग्रा. कार्टेप हाइड्रोक्लोराइड प्रति हेक्टर की दर से भुरकें।

Image credit:YouTube

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

Similar Articles

thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 14, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

13 से 15 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 15 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: