उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, जौनपुर, गोंडा, लखनऊ, बांदा, कानपुर, हमीरपुर समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है। हमारा अनुमान है कि 24 अगस्त यानि शनिवार तक कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है।
25 और 26 अगस्त यानि रविवार और सोमवार को लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, हरदोई, गोंडा, तथा सीतापुर जैसे जिलों और साथ ही इसके आस पास के क्षेत्रों में वर्षा की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इसके ठीक बाद, 27 और 28 अगस्त को पूरे उत्तर प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में कमी आना शुरु हो जाएगी और मौसम लगभग शुष्क हो जाएगा। इस दौरान मौसम मुख्यतः गरम व उमस भरा रहने की संभावना है।
आने वाले दिनो में उत्तर प्रदेश के अधिकतर भागो में गर्जना के साथ हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। 25 से 26 अगस्त के दौरान उत्तर-पश्चिमी भाग में हल्की वर्षा तथा मध्य व दक्षिणी भागो में मध्यम वर्षा हो सकती है।
किसानों के लिए जरूरी सलाह
किसानों को सुझाव दिया जाता है कि मिट्टी की नमी के अनुसार ही सिंचाई करें। फसलों में अत्यधिक पानी देने से बचें। मौसम में उमस रहने के कारण फसलों में कीटो व रोगो के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है, इसलिए उचित प्रबंधन का होना अतिआवश्यक है।
मक्के की फसल में पानी न जमा होने दें व खरपतवारों को निकाल कर यूरिया उर्वरक का उपनिवेशन करें। जुलाई के अंतिम सप्ताह में रोपे गए धान के खेत में जल का उचित प्रबंध करें।
Image Credit: The Hindu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।