पंजाब में खरीफ फसलों की कटाई मड़ाई तेज़ी से चल रही है। मौसम भी किसानों का साथ दे रहा है। ना तो तेज़ हवा चल रही है और ना ही बारिश हो रही है।
लेकिन आपको बता दें कि 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच पश्चिमी पंजाब में खासकर अमृतसर, तरण तारण, फ़िरोज़पुर, फ़रीदकोट, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब तथा आसपास के जिलों में कुछ बारिश हो सकती है। हालांकि किसानों को डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी।
दूसरी ओर पटियाला, लुधियाना, रूपनगर, कपूरथला, होशियारपुर सहित पूर्वी पंजाब में 15 से 21 अक्टूबर के बीच इस पूरे सप्ताह में मौसम सूखा ही रहेगा।
पंजाब के लिए फसल सलाह
इस मौसम के बीच रबी सीजन की प्याज़ की बुआई के लिए स्थितियाँ उपयुक्त हैं। किसान साथी प्रो-6, पंजाब व्हाइट, पंजाब नरोया आदि में से किस्मों का चुनाव कर सकते हैं। एक एकड़ की बुआई के लिए 4 से 5 कि.ग्रा. बीज पर्याप्त होगा।
बैंगन की नर्सरी तैयार करने का काम भी पूरा करें। रबी मौसम के गन्ने की बिजाई करने के लिए अभी समय अनुकूल है। किस्मों का चुनाव CoPb 92, Co-0118, CoJ 85 आदि में से करें।
वर्तमान मौसम में धान में फुदके (होप्पर) के प्रकोप की आशंका रहती है, इसलिए फसलों की नियमित निगरानी करते रहें। 5 या उससे अधिक फुदके प्रति टीला अगर पानी में तैरते हुए दिखाई दें तभी रायासनिक उपचार करें। उपचार हेतु 120 ग्राम चेस 50 डबल्यू.जी. या 40 मि.ली. कोन्फ़िडोर 200 एस.एल. 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें।
अमरूद में खाद देने का यह उपयुक्त समय है, प्रति पौध 500 ग्राम यूरिया व 1250 ग्राम सिंगल सुपर फॉस्फेट डालें।
Image credit: Sandrp
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।