आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में 16 से 22 जुलाई के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल
5 जुलाई से उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा मध्य जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक 45% अधिक वर्षा हुई है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 33% कम वर्षा हुई है।
अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा। इस दौरान छिटपुट वर्षा होगी जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
18 जुलाई से मॉनसून उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में सक्रिय हो सकता है जिससे 18 से 20 जुलाई के बीच कई जगहों पर अच्छी बारिश की संभावना है। उस दौरान गर्मी तथा उमस से राहत मिलेगी तथा मौसम सुहावना हो जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 और 22 जुलाई वर्षा की गतिविधियां फिर से कम हो जाएंगी लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी वर्षा उस दौरान भी जारी रह सकती है।
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए फसल सलाह
इस मौसम के मद्देनजर किसानों को सुझाव है कि खड़ी फसलों में पानी की निकासी के उपाय करें। बढ़ती नमी के कारण फसलों में खरपतवारों की समस्या बढ़ सकती है। निराई-गुड़ाई कर खरपतवारों निकालें।
मक्के की फसल में अधिक पानी न लगे अन्यथा तेज हवा के झोंकों से फसल गिर सकती है। 50-60 सेमी के पौधे हो जाएँ तब यूरिया डालें और जड़ों पर मिट्टी चढ़ाएं।
गन्ने की फसल में खरपतवारों का नियंत्रण करें और पानी का जमाव ना होने दें। मौसम अनुकूल होने पर यूरिया डालें। गन्ने की फसल में पीक बोरर की रोकथाम के लिए मौसम साफ हो जाने पर 150 मि.ली. कोराजन 400 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें।
वर्षा के कारण जल जमाव होने की संभावना को देखते हुए सब्जियों बुआई या रोपाई खेतो में मेडी बनाकर करें। मूँगफली की फसल में बुआई के 20-22 दिन बाद जिप्सम की खुराक देकर निराई-गुड़ाई करें। यदि फलों के नऐ बाग लगाने हो तो फल लगाने वाले गड्डों में गोबर की खाद तथा 5.0 मि.ली. क्लोरपाईरिफॉस एक लीटर पानी में मिलाकर गड्डों में डालें और गड्डों को पानी से भर दे ताकि कीटो के प्रकोप से बचाव हो सके।
Image credit: Hakahakaionlin
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।