उत्तर प्रदेश में 17 से 23 दिसम्बर के बीच संभावित मौसम पूर्वानुमान और फसल सलाह
उत्तर प्रदेश के दक्षिण पूर्वी जिलों में पिछले सप्ताह के आखिरी दो-तीन दिनों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। प्रयागराज वाराणसी तथा उसके आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है। हालांकि शेष भागों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा।
बर्फीले पहाड़ों से बहने वाली सर्द हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तथा मध्य भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे आ गए हैं जिसके कारण कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। नजीबाबाद, बरेली, सहारनपुर सहित पश्चिमी भागों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है जिसके प्रभाव से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है।
इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के सभी भागों में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहने वाला है। कम से कम 20 दिसम्बर तक उत्तर-पश्चिमी दिशा से बर्फ़ीली हवाएँ चलती रहेंगी जिससे दिन और रात के तापमान में कुछ और गिरावट होने की संभावना है।
वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर समेत पूर्वी ज़िले भी अब शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए फसल सलाह
शुष्क मौसम के अनुमान को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि खड़ी फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। मौसम में हो रहे बदलावों के कारण फसलों में कीटों और रोगों का प्रकोप बढ़ सकता है। इसलिए फसलों का नियमित निरक्षण करते रहें व उत्तपत्ति होने पर उचित करें।
सब्जियों तथा अन्य फसलों में इस समय दीमक का प्रकोप पाया जा सकता है, इसकी रोकथाम के लिए सिंचाई के पानी के साथ क्लोरपाइरीफॉस 20 ई.सी. 4 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से घोलकर डालें।
सरसों की फसल में इस समय चितकबरे कीट की आशंका रहती है। इसकी नियमित निगरानी करते रहें। गेहूं की 20-25 दिन की फसल में भी पहली सिंचाई देने का काम सम्पन्न करें और सिंचाई के 3-4 दिन बाद उर्वरक की शेष मात्रा का छिड़काव करें।
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweathercom अवश्य लिखें।