आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में 6 से 13 अगस्त के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां कम हो रही हैं। इस सप्ताह भी बहुत अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। अगले दो दिनों तक खासतौर पर उत्तर प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां बढ़ने की संभावना नहीं है।
गंगा के मैदानी क्षेत्र के प्रमुख राज्य उत्तर प्रदेश में 8 अगस्त से मॉनसून में सुधार आएगा और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। अनुमान है कि 8 से 11 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश के कई भागों में हल्की तथा मध्यम वर्षा होगी। 12 और 13 अगस्त को वर्षा की गतिविधियां और बढ़ जाएंगी तथा कई भागों में अच्छी वर्षा कई जगहों पर देखने को मिलेगी। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।
1 जून से 5 अगस्त के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 15% अधिक वर्षा हुई है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 29% कम वर्षा प्राप्त हुई है।
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए फसल सलाह
फसलों में सिंचाई और छिड़काव मौसम के अनुरूप ही करें। धान के पौधों में ऊपरी पत्तियाँ पीली पड़ रही हों तो ज़िंक सल्फेट 6 कि.ग्रा 300 लीटर पानी की दर से घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें। दलहनी व मक्का की फसल में पानी का जमाव न होने दें। अधिक नमी के कारण कद्दूवर्गीय सब्जियों में डाउनी मिलड्यू रोग होने की संभावना है, ऐसे में मौसम अनुकूल होने पर मेनकोजेब 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से 15 दिन के अंतराल पर छिड़कें।
गन्ने की फसल में यूरिया की टॉप ड्रेस्सिंग करने के लिए समय उचित है। खरीफ मक्का में खरपतवार निकालने के बाद यूरिया की शेष मात्रा धनबाल निकलने से पहले अवश्य डाल दें। मक्के की फसल में तना छेदक और लीफ रोलर कीट की रोकथाम के लिए इमामेक्टिन बेन्ज़ोएट 5 एस.जी. या डाइमेथोएट 30% ई.सी. प्रति हेक्टेयर 600 लीटर पानी में मिलकर छिड़कें।
मिर्च में थ्रिप्स व सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रीड 17.8 एस.एल कीटनाशी का 1.0 मि.ली.प्रति 3 ली. पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़काव करें। मूंगफली फसल को साधारणत: दीमक से बहुत नुकसान होता है। दीमक का प्रकोप जून से नवंबर तक रहता है। इसके नियंत्रण हेतू ऑक्सीडेमिटान मिथाइल 25 ई.सी. की 1 मि.ली. मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
Image credit: India Spend
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।