[Hindi] उत्तर प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (13-19 अगस्त, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

August 13, 2020 4:26 PM|

आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में 13 से 19 अगस्त के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश पर अब मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पिछले 12-13 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में अच्छी वर्षा हुई है। फुरसतगंज, वाराणसी तथा उसके आसपास के पूर्वी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। गोरखपुर, बहराइच, बरेली तथा लखनऊ में भी अच्छी बारिश की गतिविधियां देखी गई है।

उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह 15 अगस्त तक कई भागों में अच्छी वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 16 अगस्त से के उत्तरी भागों में वर्षा की गतिविधियों में काफी कमी आ सकती है, परंतु दक्षिणी जिलों में बारिश जारी रहेगी। विषेशरूप से कानपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, इटावा और कन्नौज । 18 अगस्त के बाद उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां काफी कम हो जाएंगी। 13 से 16 अगस्त के बीच होने वाली बारिश से उत्तर प्रदेश में चल रहे वर्षा की कमी में अच्छा सुधार होने की संभावना दिखाई दे रही है।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए फसल सलाह

वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि सिंचाई और छिड़काव अभी न करें। बढ़ती आर्द्रता के कारण फसलों में कई प्रकार के रोग तथा कीटों का प्रकोप हो सकता है, इसके लिए फसलों की नियमित निगरानी करते रहें। खरपतवारों की रोकथाम करें। धान की फसल में अगर तना छेदक कीड़े का प्रकोप दिखाई दे तो क्लोरपाइरीफॉस 20 ई.सी. 2.5 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से या कारटप 50 डबल्यू.पी. 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोलकर साफ मौसम में छिड़काव करें। साथ ही साफ मौसम मिलने पर धान की फसल में रोपाई के 4-5 सप्ताह बाद यूरिया डालें।

मूंग की फसल अगर पीला मोजैक रोग का प्रकोप हो तो डाईमेथोएट 30 ई.सी. या मिथाइल डिमेटोन 25 ई.सी. 1 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से घोलकर छिड़काव करें। मूंग और अन्य दलहनी फसलों में पानी का जमाव न होने दें।

मक्के की फसल में बुआई के 45-50 दिन बाद नाइट्रोजन की दूसरी और आखिरी खुराक 87 किग्रा यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से साफ मौसम में डालें। बाजरे की शीघ्र बुआई करें। बैंगन, मिर्ची, अगेती फूल-गोभी और प्याज़ की रोपाई करें। आम, अमरूद लीची, बेल, नींबू, आंवला आदि की बागवानी लगाने के लिए अभी समय उपयुक्त है।

Image credit:Wikimedia Commons

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: