उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह यानि 2 से 8 अप्रैल के बीच अधिकांश समय और ज़्यादातर शहरों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
साफ मौसम, तेज़ धूप और पछुवा हवा के चलते राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में तेज़ वृद्धि देखने को मिलेगी।
हालांकि 6 और 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। 6 को मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाज़ियाबाद, बरेली, पीलीभीत में गर्जना के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
इन भागों में 7 अप्रैल को भी बारिश बनी रहेगी। इसके अलावा सीतापुर, बहराइच, गोरखपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, भदोही और प्रयागराज में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए फसल सलाह
कोरोना (कोविड़-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसानों को सलाह है कि जहां तक संभव हो घर में ही रहें। व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। नियमित रूप से हाथ धोते रहें और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखें। खेती से जुड़ी गतिवधियों के दौरान भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें।
अगले कुछ दिनों में मौसम के शुष्क रहने के अनुमान को देखते हुए किसान बंधु खड़ी फसलों में अवश्यतानुसार सिंचाई करें, सिंचाई सुबह या शाम के समय ही करें।
पक चुकी फसलों की कटाई व गहाई सम्पन्न करें और अनाजों का उचित भंडारण करें। भंडारण से पहले अनाज में 10-12% नमी रह जाने तक धूप में सुखाएँ।
भंडारग्रह में छिद्रों और दरारों को सीमेंट से बंद कर दें। बारदानों, टंकी, कोठियों व भंडारग्रहों को साफ कर उसमें प्रधूमन करें या मेलाथियान के घोल का छिड़काव करें।
दलहनी और चारा फसल बरसीम से बीज लेना हो तो कटाई बंद कर दें तथा फूल लगने और बीज बनने के बीच आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।
20-25 दिन पहले बोई लोबिया की फसल से खरपतवार को निकालें तथा हल्की सिंचाई करें।
Image credit: The National
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।