[Hindi] उत्तर प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (23-29 जनवरी, 2019), किसानों के लिए फसल सलाह

January 23, 2020 2:44 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह (23 जनवरी से 29 जनवरी, 2020) की शुरुआत शुष्क मौसम के साथ होगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 27 जनवरी तक मौसम इसी तरह से शुष्क बना रहेगा। 23 और 24 जनवरी को उत्तर पश्चिमी दिशा से तेज़ हवाएँ चलेंगी जिसके कारण कोहरे में कमी आएगी और तापमान भी गिरेंगे।

28 और 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य जिलों में बारिश होने की संभावना है। नजीबाबाद, सहारनपुर से लेकर लखनऊ और कानपूर तक कई जगहों पर हलकी से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी जिलों का मौसम पूरे सप्ताह शुष्क ही बना रहेगा।

किसानों के लिए फसल सलाह

27 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने के अनुमान को देखते हुए किसानों को सलाह है कि इस दौरान छिड़काव किया जा सकता है। फसलों में सिंचाई मिट्टी की नमी के अनुसार ही करें। चूंकि 28-29 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है, इसलिए फसलों में अधिक पानी देने से बचें।

चने की फसल इस वक़्त कई जगहों पर फूल निकलने की अवस्था में है ऐसे में कीटों के प्रकोप की आशंका होती है। कीट नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ 3-4 फेरोमोन (feromon) trap लगाएँ। मौसम के प्रभाव से बचाने व अच्छी उपज हेतु टमाटर व बैंगन की नर्सरी पोलीहाउस में बनाएँ। साफ मौसम के साथ ठंडी हवाएं चलने के अनुमान को देखते हुए चने की फसल में झुलसा रोग की आशंका बढ़ गयी है, इसकी रोकथाम हेतु जाइरम (jaiirum) 80 डब्लू पी फफूंदनाशी 2 ग्राम प्रति लीटर में मिलाकर छिड़काव करें।

Image credit: Asia Nikkei

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES