[Hindi] उत्तर प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (06 से 12 फरवरी, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

February 6, 2020 3:30 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश में 6 से 12 फरवरी के बीच यानि पूरे एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि उत्तर-पूर्वी जिलों में 7 और 8 फरवरी को हल्की वर्षा के आसार दिखाई दे रहे हैं।

नए साल यानि 2020 में उत्तर प्रदेश जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक उत्तर प्रदेश अधिकांश हिस्सों में अच्छी वर्षा हुई है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में 1 जनवरी से 5 फरवरी तक सामान्य से 138% अधिक 34.3 मिमी बारिश हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 88% ज्यादा 26.3 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

मथुरा, आगरा, अलीगढ़, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, बिजनौर में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हुई। पीलीभीत में 308% अधिक 59 मिमी बारिश हुई है। यानि जितनी बारिश होती है उससे तीन गुना ज़्यादा। पूर्वी हिस्सों में वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या, रायबरेली ऐसे ज़िले रहे जहां बारिश सामान्य से भी कम हुई है।

क्या है उत्तर प्रदेश के लिए बारिश का अनुमान

लखनऊ, कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, पीलीभीत, अमरोहा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, गोरखपुर सहित सभी जिलों में 6 से 12 फरवरी के बीच मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि उत्तर-पूर्वी हिस्सों में 7 और 8 फरवरी को हल्की वर्षा के आसार हैं। गोरखपुर, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाके प्रभावित हो सकते हैं।

इस सप्ताह ठंडी हवाएँ और सुबह की कड़के की ठंडक पीछा नहीं छोड़ने वाली। पूरे सप्ताह उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएँ चलती रहेंगी जिससे अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे ही बना रहेगा। हालांकि दिन में मौसम साफ होगा, धूप का असर बढ़ेगा। यह मौसम फसलों के लिए अच्छा होगा। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में हल्का कोहरा छा सकता है।

इस मौसम का फसलों पर कैसा होगा असर

मुख्यतः शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह है मिर्ची व टमाटर सहित कद्दूवर्गीय सब्जियों की बुवाई कर सकते हैं। तैयार नर्सरी की शीघ्र रोपाई करें। गेहूं की फसल में रतुआ कीट की नियमित निगरानी करते रहें। लक्षण दिखाई देने पर डाइथेन एम-45 को 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण पछेती आलू में झुलसा रोग लग सकता है। लक्षण दिखने पर कैप्टन 2 ग्राम प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें। 7 से 8 फरवरी के बीच उत्तर-पूर्वी भागों में बादल छाने और हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। मौसम बिगड़ता दिखे तो छिड़काव और सिंचाई टाल दें।

Image credit: Asia Nikkei

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES