[Hindi] पंजाब का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (25 फरवरी से 2 मार्च 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

February 25, 2020 5:10 PM | Skymet Weather Team

पंजाब में फरवरी में बहुत कम बारिश हुई। 25 फरवरी से 2 मार्च के बीच मौसम का मिलाजुला असर होगा। शुरुआती दिनों में यानि 25 से 27 फरवरी के बीच समूचे पंजाब में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।

28 फरवरी से राज्य में मौसम बदलेगा क्योंकि उत्तर भारत में एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 27-28 फरवरी को दस्तक दे सकता है। इसके प्रभाव से 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक तीन दिन पंजाब के विभिन्न जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

हमारा अनुमान है कि इन तीन दिनों के बीच गुरदासपुर, अमृतसर, तरण तारण, कपूरथला, लुधियाना, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, समेत कई जिलों में अच्छी बारिश भी हो सकती है।

फाजिल्का, श्रीमुक्तसर साहिब, भटिंडा, मनसा, संगरूर, पटियाला, बरनाला और मोगा समेत बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

क्या है पंजाब के किसानों के लिए मौसम सलाह

वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि इस दौरान सिंचाई व छिड़काव न करें। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण गेहूं की फसल में फ़्लैग स्मट का प्रकोप बढ़ने की संभावना है।

रोगी पौधों को नष्ट कर दें। गेहूं में करनाल-बंट मुक्त बीज के लिए मौसम साफ हो जाने पर फसल में टिल्ट का 200 मिली प्रति 200 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

भिंडी और कद्दूवर्गीय सब्जियों की बुआई के लिए अभी समय उपयुक्त है। मौसम साफ होने पर बुआई करें। मौसम साफ हो जाने पर फलों के पौधों में निर्धारित मात्रा में उर्वरक डालें और मिट्टी में ठीक से मिलाएँ। टमाटर, मिर्ची, बैंगन आदि की ट्रे या रेज्ड बेड में उगाई गई नर्सरी की रोपाई करने के लिए भी समय उपयुक्त है।

Image credit: Pinterest

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES