महाराष्ट्र में अधिकांश स्थानों पर लंबे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। जनवरी में आमतौर पर महाराष्ट्र में बारिश कम ही होती है। हालांकि इस सप्ताह राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। 27 जनवरी को विदर्भ में कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
29 जनवरी, मंगलवार को कोंकण व पूर्वी विदर्भ के बाकी हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं। 30 जनवरी से फिर से इन भागों में भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसके बाद 2 फरवरी तक महाराष्ट्र के लगभग सभी भागों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
मुंबई और इससे सटे तटीय शहरों में इस सप्ताह आर्द्रता बढ़ेगी जिससे 27 जनवरी को कुछ स्थानों आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं बादलों की गर्जना के साथ बूँदाबाँदी होने की संभावना है। अच्छी बारिश के आसार फिलहाल मुंबई में नहीं हैं।
वीडियो में देखें महाराष्ट्र के मौसम का हाल
महाराष्ट्र के किसानों के लिए फसल सलाह
आगामी सप्ताह के मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह है कि इस समय प्याज और गेहूं में रस्ट रोग लगने की आशंका है। किसानों को अरहर की कटाई करने कि सलह है। ग्रीष्मकालीन चावल और मूँगफली की नर्सरी कि बुआई को पूरा करने के लिए उचित समय है। धान की रोपाई के लिए खेत की तैयारी कि जा सकती है।
गन्ने की बुवाई के लिए जमीन तैयार करें। ठंड से बचाने हेतु फलों और सब्जियों की फसलों में शाम के समय सिर्फ हल्की सिंचाई करें।
Image credit: India Today
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।