[Hindi] हरियाणा का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (22-28 जनवरी, 2019), किसानों के लिए फसल सलाह

January 22, 2020 6:50 PM | Skymet Weather Team

हरियाणा के उत्तरी जिलों में 21 जनवरी तक हल्की बारिश देखने को मिली थी। लेकिन 22 जनवरी से बारिश की गतिविधियां बंद हैं और 27 जनवरी तक राज्य के लगभग सभी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। 23 से 25 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिमी दिशा से आने वाली तेज़ हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी।

किसानों के लिए फसल सलाह

ठंडी हवाओं को देखते हुए किसानों को सलाह है कि गन्ने की फसल को पाले से बचाने के लिए खेत में आवश्यकतानुसार पानी दें। फरवरी-मार्च में बोई जाने वाली गन्ने की फसल के लिए खेत में प्रति एकड़ 20-30 गाड़ी गली-सड़ी गोबर की खाद डालकर उसकी 4-5 बार जुताई करें। जिस खेत में किसान नया गन्ना लगाना चाहते हैं, उसका मृदा परीक्षण अवश्य करवाएँ तथा आंकड़ों के अनुसार खाद की मात्रा निर्धारित करें।

सिंचित इलाकों में जौ की फसल में पहला पानी लगाते समय 25 किग्रा यूरिया खाद का प्रयोग करें। गेहूं में पीला रतुआ या रोली के प्रभाव से पत्तियों पर पीले या नारंगी रंग के फफोले बनने लगते हैं। इसके लक्षण दिखते ही 800 ग्राम ज़िनेब (zineb) या मैनकोज़ेब (menkozeb) या 200 मिली प्रोपिकोनाजोल (propikonajol) को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ फसल पर छिड़काव करें। 10-15 दिन के बाद छिड़काव दोहराएँ।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES