आइए जानते हैं 21 जून से 27 जून के बीच कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम का हाल।
राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी जिलों में पिछले कुछ दिनों से हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। 20 जून तक पश्चिमी राजस्थान में 31% अधिक बारिश हुई है जबकि पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 39% अधिक बारिश दर्ज की गई है। अगले 2 दिनों के दौरान यानि 21 और 22 जून को पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। उसके बाद वर्षा की गतिविधियां पश्चिमी राजस्थान में भी बढ़ सकती हैं। पूर्वी राजस्थान अच्छी बारिश 22 जून के बाद भी जारी रहेगी।
जैसलमर, बाड़मेर, चुरू समेत पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट जगहों पर ही बारिश की संभावना है।
24 या 25 जून तक मॉनसून पूर्वी राजस्थान में दस्तक दे सकता है।
मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना के चलते अब राजस्थान में लू का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो जाएगा और लू की वापसी की आशंका फिलहाल नहीं है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है।
राजस्थान के किसानों के लिए फसल सलाह
प्रदेश के अनेक भागों में मॉनसून दस्तक देने जा रहा है, अतः किसान भाई बारानी क्षेत्रों में ग्वार की बिजाई की तैयारी करें। एक हेक्टेयर की बिजाई के लिए 15-20 कि.ग्रा. बीज प्रर्याप्त होता है। ग्वार में अंगमारी रोग की रोकथाम के लिए बीज को 100 पी.पी.एम. स्ट्रैपटोसाइक्लिन अथवा 250 पी.पी.एम. एग्रीमाइसिन के घोल में 1.5 घंटे रख कर उपचारित करें। बिजाई 30 से.मी. की दूरी पर कतारों में करें। बिजाई से पूर्व 10 कि.ग्रा. नत्रजन व 20 कि.ग्रा. फास्फोरस प्रति हेक्टेयर की दर से दें।
सिंचाई जल के समुचित उपयोग के लिए बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति प्रयोग करें। अगर यह सम्भव ना हो तो प्लास्टिक मल्च का प्रयोग भी कर सकते हैं।
तेज गर्मी के कारण किन्नू के फल गिर रहे हों तो इसकी रोकथाम के लिए 25 मि.ली. प्लेनोफिक्स तथा 2 ग्राम जिब्रेलिक अम्ल (एसिड) को 100 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। इस घोल में 30 मिली. सेन्डोविट अथवा अन्य कोई स्टिकर भी मिलाएँ। तेज गर्मी से किन्नू के पौधों को बचाने के लिए पौधों के मुख्य तने पर चूना व नीले थोथे का लेप लगाएं।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।