आइए जानते हैं 24 से 30 जनवरी के बीच कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम का हाल।
इस वर्ष जनवरी के महीने में राजस्थान के कई भागों में बेमौसम बारिश से देखी गई है। 1 जनवरी से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 81% अधिक तथा पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 416% अधिक वर्षा हुई है।
राजस्थान के उत्तरी जिलों में होने वाली बारिश को बेमौसम बारिश नहीं कहेंगे क्योंकि वह पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्दियों के महीनों में होती है। परंतु दक्षिणी तथा दक्षिण पूर्वी जिलों में होने वाली बारिश को बेमौसम बारिश कहा जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में दिन और रात के तापमान सामान्य से ऊपर बने हुए थे।
अब उत्तर दिशा से हवाएं चलना शुरू हो गई हैं जिससे उत्तरी जिलों के तापमान गिरने लगे हैं हालांकि दक्षिण जिलों के तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर बने हुए हैं। 25 जनवरी से राजस्थान के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है जिससे सर्दी एक बार फिर अपना रूप दिखाएगी। परंतु दिन धूपमय तथा हल्का गर्म बना रहेगा। राजस्थान में यह सप्ताह पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। वर्षा की कोई भी संभावना नहीं है।
राजस्थान के किसानों के लिए फसल सलाह
इस समय आलू की फसल में पिछेती झुलसा रोग का प्रकोप फैलता है। रोग की शुरुआत में पत्तियों पर जलीय धब्बे बनते हैं जो बाद में भूरे रंग के हो जाते हैं। इसके नियंत्रण के लिए मौसम साफ होने पर मेन्कोजेब या रिडोमिल-MZ कवकनाशी 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। 10-12 दिन के अंतराल पर छिड़काव दोहराएँ।
चने की फसल में विशेषकर बारानी क्षेत्रों में अभी फूल आने (पुष्पन) की अवस्था चल रही है। फसल में हरी सूंडी के प्रकोप की संभावना इस समय होती है। इसके नियंत्रण के लिए साफ मौसम में क्यूनालफास (1.5%) या मिथाइल पैराथियान (2.0%) के 25 किलो चूर्ण प्रति हेक्टर की दर से भुरकाव करें।
फलों के पेड़ों विशेषकर नींबू प्रजाति (किन्नू), अनार, आड़ू आदि की कटाई- छंटाई का काम जनवरी माह में पूरा कर लेना चाहिए। कटाई-छंटाई के बाद बोर्डों मिक्सचर (एक कि.ग्रा. नीला थोथा, एक कि.ग्रा. बुझा हुआ चूना व 125 लीटर पानी मिलाकर) अथवा 3 ग्राम कापर ओक्सीक्लोराइड प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। छिड़काव के समय मौसम पूर्णतः साफ होना चाहिए।
Image credit: Brett Cole
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।