[Hindi] राजस्थान का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (12 से 18 अप्रैल, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

April 12, 2020 11:32 AM | Skymet Weather Team

इस सप्ताह यानी 12 से 18 अप्रैल के बीच राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। साफ मौसम और बढ़ते धूप के प्रभाव से राजस्थान में इस सप्ताह तापमान में और वृद्धि देखने को मिल सकती है।

हालांकि कुछ भागों में कभी-कभार आँधी और बारिश भी परेशान करेंगी। 12 अप्रैल को गंगानगर और बीकानेर में आँधी बारिश की संभावना है। 13 अप्रैल को हनुमानगढ़, चुरू, अलवर, भरतपुर, जैसे उत्तरी इलाकों में हल्की वर्षा या बूँदाबाँदी हो सकती है।

14 से 18 अप्रैल के बीच राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन इस सप्ताह तापमान बढ़ेगा और बीच-बीच में हवाओं के साथ नमी भी आती रहेगी जिससे इस दौरान भी उत्तरी और पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं पर आँधी, गर्जना, और हल्की बारिश जैसी संभावना रहेगी।

दूसरी ओर पालि, कोटा, राजसमंद, उदयपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जोधपुर, अजमेर सहित दक्षिणी जिलों में अधिकांश समय मौसम साफ बना रहेगा। इन भागों में इस सप्ताह तापमान बढ़ते हुए 38 से 42 डिग्री के बीच रहेगा।

राजस्थान के किसानों के लिए फसल सलाह

बैंगन की रोपाई

बैंगन की वर्षा कालीन फसल की रोपाई के लिए समय उचित है। तापमान में वृद्धि की संभावना को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि रोपाई का काम 15-20 अप्रैल तक पूरा कर लें। नर्सरी में पौधे 10-15 से.मी. ऊंचे हो जाने पर शाम के समय रोपाई करें। कतार से कतार और पौधे से पौधे की दूरी 60 से 70 सेमी रखें। रोपाई से पहले खेत में 120-150 क्विंटल गोबर की खाद, 40 कि.ग्रा. नत्रजन, 80 कि.ग्रा. फास्फोरस व 60 कि.ग्रा. पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से खेत की तैयारी के समय दें।

देशी कपास

देशी कपास की बुआई अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाती है और मई के पहले सप्ताह तक होती है। एक हेक्टेयर में बुआई के लिए 12 किग्रा बीज प्रर्याप्त होता है। देशी कपास की फसल में जड़ गलन की समस्या अधिक होती है, इसलिए बुआई से पहले बीज को कार्बेन्डेजिम (50 डब्ल्यू. पी.) 0.2% (2 ग्राम/लीटर पानी में) अथवा कार्बोक्सिन (70 डब्ल्यू पी.) 0.3% (3 ग्राम/लीटर पानी में) घोल में भिगोकर रखें फिर छाया में सुखाकर कर बिजाई करें।

सौंफ के लिए सलाह

सौंफ इस माह के अंत तक कटाई के लिए तैयार हो जायेगी। इसकी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जब दाना हरा हो तभी इसकी कटाई कर लेनी चाहिए। कटे हुए पौधों के बंडल को उल्टा कर सुखायें जिससे बीज वाले हिस्से पर सीधी धूप न पड़ें। इससे बीज का रंग हरा बना रहता है और बाजार में अच्छा मूल्य मिलता है।

कोरोना वायरस से करें बचाव

कोविड़-19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसान मित्रों और खेतों में काम करने वाले श्रमिकों को सुझाव है कि स्वच्छता व सामाजिक दूरी के निर्देशों का सख्ती और पूरी गंभीरता से पालन करें ताकि इस गंभीर बीमार को भारत से खदेड़ा जा सके।

Image credit: The Financial Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES