आइए जानते हैं पंजाब में 23 से 29 जून के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल। और क्या है पंजाब के लिए फसलों से जुड़ी सलाह।
पंजाब में प्री-मॉनसून सीजन के दौरान गरज के साथ बारिश की गतिविधियां होती रही हैं परंतु पिछले 2 दिनों से मौसम लगभग शुष्क तथा गर्म बना हुआ है।
23 जून को भी पंजाब का मौसम गर्म और शुष्क ही बने रहने की संभावना है। हालांकि एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा संभव है। 24 जून से पंजाब में बारिश बढ़ेगी और 24 तथा 25 जून को पंजाब के कई भागों में बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं, जिसके साथ मॉनसून पंजाब में दस्तक दे सकता है।
हालांकि 26 और 27 जून को पंजाब में मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा। सप्ताह के आखिर में यानि 28 और 29 जून को मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। बारिश की गतिविधियां एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी परंतु, उस समय भी भारी या अति भारी बारिश की संभावना बहुत कम नजर आ रही है।
पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह
पंजाब के किसान धान की रोपाई जारी रखें। भिंडी, करेला, लौकी तथा तुरई की बुआई के लिए भी यह उचित समय है। लौकी की उन्नत किस्में हैं पूसा नवीन तथा पूसा समृद्वि।
करेले की उन्नत किस्में हैं पूसा विशेष तथा पूसा दो मौसमी।
तुरई की उन्नत किस्में पूसा चिकनी धारीदार तथा पूसा नसदार हैं।
बीज-उत्पादन के लिए लगाई गई बरसीम की फसल की कटाई करें। नींबू-वर्गीय (सिट्रस) फसलों में इस समय ज़िंक की कमी पाई जा सकती है। इसके निदान के लिए पौधों पर ज़िंक सल्फेट के 0.3% घोल के छिड़काव साफ दिनों में करें। टिड्डी दल का हमला इन दिनों हो सकता है। फसलों की सतत निगरानी रखें और तीव्र ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्रो उन्हें भगाने का प्रयास करें।
मक्के की फसल में इस समय तना छेदक का प्रकोप हो सकता है। इसकी रोकथाम के लिए 30 मि.ली. कोराजेन को 60 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़कें। भिंडी की फसल में यदि एफिड का प्रकोप हो तो 40 मि.ली. कोन्फ़िडोर या 40 ग्राम एकटारा को 100 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करें व 15 दिन बाद पुनः छिड़काव दोहराएँ।
किसान भाइयों को सुझाव है कि कोरोना की महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन ज़रूर करें। खेतों में काम करते समय या बाज़ार और मंडियों में जाते समय मास्क अवश्य पहनें। गमछे से भी मुंह को बांध कर रख सकते हैं। जब भी बाहर से घर आएंगे तो साफ सफाई का अवश्य ध्यान रखें। साबुन से हाथों की नियमित सफाई करते रहें।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।