आइए जानते हैं पंजाब में 19 मई से 25 मई के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल। और क्या है पंजाब के लिए फसलों से जुड़ी सलाह।
पंजाब में इस सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ बना रहेगा। साफ आसमान के कारण तेज़ धूप का असर दिखेगा और तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। लुधियाना, पटियाला, बरनाला, मोगा, श्रीमुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फ़रीदकोट समेत पंजाब के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को इस सप्ताह पार कर जाएगा। अमृतसर, जालंधर, पठानकोट समेत उत्तरी जिलों में 39-40 डिग्री तक तापमान पहुँच सकता है।
22 और 23 मई को पंजाब के कुछ हिस्सों में धूलभरी आँधी और बादलों की गर्जना के साथ वर्षा होने की संभावना है। 22 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसी सिस्टम का असर पंजाब पर भी दिखेगा और 22 व 23 मई को कुछ स्थानों पर प्री-मॉनसून वर्षा रिकॉर्ड की जाएगी।
पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह
मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में वृद्धि की संभावना को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि धान की नर्सरी लगाना शुरू कर दें। बेहतर उत्पादन के लिए
पी.आर-121, पी.आर-122, पी.आर-126, पी.आर-127, पी.आर-128, पी.आर-129, पी.आर-118 और पी.आर-114 आदि किस्मों में से बीजो का चुनाव करें।
गन्ने की फसल में उचित नमी बनाए रखने के लिए 7 से 10 दिन के अंतराल पर सिंचाई करते रहें।
मौसम में हो रहे बदलावों के कारण बैंगन की फसल में दीमक का प्रकोप भी हो सकता है, इसकी रोकथाम के लिए 300 मि.ली. ओमाइट को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़के।
22 से 23 मई के दौरान कुछ इलाकों में आँधी-बारिश की संभावना के चलते जारी रह सकती है, हमारा सुझाव है कि भिंडी, टिंडा, चप्पन कद्दू तथा तुरई की तुड़ाई तभी कर लें जब फल नरम हो तथा अपने पूरे आकार में आ चुका हो। तोड़े हुए फलो को सूखे और सुरक्षित स्थानों पर रखें।
चूंकि बेर के पौधो से अभी पत्तियाँ झड़ती है तथा पौधा निष्क्रिय हो जाता है, ऐसे में अभी पौधो की छँटाई की जा सकती है।
Image credit: Ground-Reality
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।