पंजाब में इस सप्ताह यानि 24 से 30 मार्च के बीच कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत में मार्च के आखिर तक एक के बाद एक कई पश्चिमी विक्षोभ आते रहेंगे जिसके चलते पंजाब में भी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 24 और 25 मार्च को पंजाब के कई इलाकों में वर्षा की संभावना है। इस दौरान उत्तरी ज़िले खासा प्रभावित हो सकते हैं। अनुमान है कि अमृतसर, तरण-तारण, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, जालंधर जैसे शहरों में तेज़ बारिश हो सकती है। इस दौरान लुधियाना, पटियाला, मोगा, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का जैसे बाकी जिलों में भी बारिश की उम्मीद है।
26 मार्च को बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। उसके बाद 27 मार्च से फिर वर्षा के आसार हैं। बारिश का अगला स्पेल 29 मार्च तक जारी रहेगा। बारिश के साथ तेज़ हवाएँ चलने और गर्जना होने तथा ओलावृष्टि होने की भी संभावना बन रही है।
फसलों के लिए फसल सलाह
वर्षा होते रहने व बादल छाए रहने के कारण फसलों में कीटों और रोगों का प्रकोप की संभावना बढ़ गई है। खड़ी फसलों में जल जमाव न होने दें। मौसम साफ होने पर सबसे पहले रोग और कीट प्रभावित पाधों की पहचान करें और उन्हें खेतों से निकाल कर नष्ट कर दें।
चूंकि कई इलाको में वर्षा की संभावना अभी बनी हुई, इसलिए कीटों व रोगों की रोकथाम के लिए छिड़काव करना अभी उचित नहीं होगा। मौसम साफ होने पर ही छिड़काव करें। सिट्रस के पौधो में गुमोसिस रोग लग सकता है। इसकी रोकथाम के लिए 25 ग्राम कर्जेट को 10 लीटर पानी में घोलकर पौधों की जड़ के आस-पास की मिट्टी में छिड़कें या प्रति पौध 50 मि.ली. सोडियम हाइपोक्लोराइड को 10 लीटर पानी में मिलाकर डालें।
इन दिनो सिट्रस सिल्ला का प्रकोप भी बढ़ सकता है, इसकी रोकथाम के लिए किसान बंधु 200 मिली कोन्फ़िडोर या 160 ग्राम एकटारा को 500 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के दर से छिड़काव कर सकते हैं।
गेहूं की फसल में आर्मी वर्म का प्रकोप भी इस समय बढ़ सकता है, इसकी रोकथाम के लिए 400 मि.ली. एकालक्स 25 ई.सी. को 80-100 लीटर पानी मे मिलाकर साफ मौसम में छिड़कें। कद्दूवर्गीय सब्जियों की रोपाई के लिए अभी समय उचित है, मौसम साफ हो जाने पर रोपाई पूरी करें।
Image credit: Daily mail
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर में मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो