[Hindi] पंजाब का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (28 जुलाई से 3 अगस्त, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

July 28, 2020 6:17 PM | Skymet Weather Team

आइए जानते हैं पंजाब में 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल। और क्या है पंजाब के लिए फसलों से जुड़ी सलाह।

पंजाब में यह सप्ताह बारिश वाला होगा। उम्मीद है कि 28 जुलाई से पंजाब के तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। 29 जुलाई से बारिश की बढ़ जाएगी और 29 से 31 जुलाई के बीच पंजाब के कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान पटियाला, लुधियाना, मोगा, बरनाला, श्रीमुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फाजिल्का, तरन तारन, अमृतसर, पठानकोट, जालंधर, गुरदासपुर और चंडीगढ़ समेत कई इलाकों में भारी वर्षा की भी संभावना रहेगी।

पंजाब में 1 अगस्त से वर्षा में कमी आ जाएगी लेकिन 1 से 3 अगस्त के बीच भी अधिकांश जिलों में हल्की वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा की गतिविधियां भी बनी रह सकती हैं। संभावित बारिश के कारण पंजाब में वर्षा के आंकड़ों में वृद्धि होगी और पंजाब में अब तक सामान्य से तीन फ़ीसदी अधिक है वह और ऊपर पहुंच सकता है। इस सप्ताह पंजाब में ज्यादातर स्थानों पर दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा जिससे गर्मी से लोगों को राहत भी मिलेगी।

पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह

बारिश की संभावना देखते हुए छिड़काव अभी न करें। बढ़ती आर्द्रता के कारण फसलों में कीटों का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। मक्के की फसल में तना छेदक कीट की रोकथाम के लिए 30 मिली कोराजन को 60 लीटर पानी में मिलाकर और फॉल आर्मी वर्म के रोकथाम के लिए 0.4 मिली कोराजन प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। भिंडी में जेसिड कीट की रोकथाम के लिए 40 मि.ली. कोन्फ़िडोर 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें और 15 दिन बाद छिड़काव दोहराएँ। 

कपास की फसल में बालों वाली सूँडी, पत्ता लपेट सूँडी, कुब्ब्ड़ कीड़े या चित्तीदार सूँडी आदि कीटो का आक्रमण जुलाई अंत से मध्य अगस्त तक बना रहता है। इसकी रोकथाम के लिए 600 मि.ली. क्विनॉलफॉस 25 ईसी या 1 लीटर नीम (अचूक निम्बीसीडीन) प्रति एकड़ की दर से डालें। सिट्रस, नाशपाती  तथा अन्य फलों में सिंचाई न करें। आम, लीची, पपीते, अमरूद आदि के नए पौधे इस समय लगाए जा सकते हैं।

Image credit: Daily mail

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES