जानते हैं पंजाब में 14 से 20 जुलाई के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल और पंजाब के लिए फसलों से जुड़ी सलाह।
पिछले सप्ताह के आखिरी दिनों से पंजाब में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है। हालांकि उत्तरी जिलों में रुक-रुक कर वर्षा की गतिविधियां जारी रही हैं। दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहा है।
मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय पंजाब के उत्तरी जिलों से होकर के गुजर रही है। इसके प्रभाव से 15 जुलाई तक पंजाब के उत्तरी जिलों में छिटपुट वर्षा हो सकती है परंतु दक्षिणी जिलों शुष्क तथा गर्म बने रहेंगे। हालांकि 16 जुलाई से धीरे-धीरे गतिविधियां बढ़ेंगी तथा अनुमान के हिसाब से 20 जुलाई तक जारी रहेंगी। 17 से 20 जुलाई के दौरान लगभग सभी जिलों में वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।
इस समय तापमान सामान्य से ऊपर बने हुए हैं। 17 जुलाई से बादल छाने और वर्षा होने के कारण तापमान में कमी आएगी और मौसम सुहावना हो जाएगा।
पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह
इस मौसम के मद्देनजर किसानों को सलाह है कि फसलों में केवल हल्की सिंचाई ही दें। धान की रोपाई शीघ्र पूरी करें तथा रोपाई के (6-10 दिन) बाद जब पौधे ठीक प्रकार से जड़ पकड़ लें तब खेतों में 5-6 इंच तक पनि रोक लें ताकि पौधों की जड़ें विकसित हो जाएँ।
धान में यूरिया का प्रयोग लीफ़ कलर चार्ट देखकर ही करें। धान की जड़ की सूँडी के आक्रमण से पौधे पीले हो जाते हैं और फुटाव कम होता है। इसके नियंत्रण के लिए 10 कि.ग्रा. कार्बोफूरोन 3-जी या 4 कि.ग्रा. फोरेट 10-जी प्रति एकड़ डालें। अगर पत्ता-लपेट सूँडी का प्रकोप हो तो 200 मि.ली. मोनोक्रोटोफॉस 36 एस.एल. या 400 मि.ली. क्विनलफॉस 20 ए.एफ़. को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें।
मिर्ची की फसल में इस समय फल सड़ने की समस्या हो सकती है, इसकी रोकथाम के लिए साफ मौसम में 750 ग्राम इंडोफिल एम-45 या 250 मि.ली. फोलिकर 250 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ प्रयोग करें। 10 दिन बाद छिड़काव दोहराएँ। मिली बग से फसलों को बचाने के लिए खेतों के आस पास सफाई रखें।
कम अवधि में तैयार होने वाली फूल-गोभी की बुआई इस समय कर सकते हैं। बढ़ती नमी के कारण भिंडी की फसल में एफीड का प्रकोप बढ़ सकता है, इसकी रोकथाम के लिए मौसम साफ हो जाने पर 40 मिली कोन्फ़िडोर या 40 ग्राम एक्टारा को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें। छिड़काव 15 दिन बाद दोहराएँ।
Image credit: The Tribune
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।