पंजाब में 12 से 18 जनवरी, 2021 के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल। और क्या है पंजाब के लिए फसलों से जुड़ी सलाह।
पंजाब में इस जनवरी में अब तक सामान्य से दुगनी वर्षा हो चुकी है। 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच पंजाब में कई स्थानों पर तेज वर्षा हुई थी और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई थी। जनवरी के पहले सप्ताह में जब बारिश हो रही थी तब तापमान सामान्य से अधिक बने हुए थे।
इस सप्ताह पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से पंजाब की तरफ पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट आई है। कई स्थानों पर कोल्ड डे कंडीशंस बनी हुई है। जब दिन का तापमान 16 डिग्री या उससे कम रहता है तो कोल्ड डे कंडीशन बन जाती है। ऐसा पंजाब के कई जिलों में देखा जा रहा है। पिछले दो-तीन दिन दौरान न्यूनतम तापमान में भी भारी कमी देखी गई है। अब कुछ जिलों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है।
पंजाब में 12 से 18 जनवरी के बीच यानि पूरे सप्ताह मौसम शुष्क ही बना रहेगा। अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं चलती रहेंगी जिससे कड़ाके की सर्दी बनी रहेगी।
पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह
हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि तथा अब चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण फसलों में कीटों और रोगों के संक्रमण की आशंका है। किसानों को सुझाव है कि फसलों की निगरानी करते रहें और संक्रामण बढ़ने पर उचित उपचार करें।
आलू की फसल में ब्लाइट, लीफ कर्ल व सफ़ेद मक्खी जैसे रोगों और कीटों का प्रकोप हो सकता है। समय रहते नियंत्रिण से उत्पादन और उत्पादकता को बचाया जा सकता है।
तापमान में गिरावट के अनुमान को देखते हुए बैंगन, मिर्ची और टमाटर की नर्सरी को क्षति से बचाने हेतु उचित उपाय करें।
दिसंबर में या देर से बोई गई गेहूँ की फसल में मौसम साफ हो जाने पर नाइट्रोजन की दूसरी मात्रा का छिड़काव कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।