पंजाब में 29 दिसम्बर, 2020 से 4 जनवरी, 2021 के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल। और क्या है पंजाब के लिए फसलों से जुड़ी सलाह।
पंजाब के कुछ इलाकों में पिछले सप्ताह गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। खासतौर पर अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, तरनतारन, लुधियाना, पटियाला और आसपास के कुछ इलाकों में वर्षा हुई। इसके बावजूद पंजाब में बारिश में लगभग 16% की कमी रही है। 1 अक्टूबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच पंजाब में 20.7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है जबकि इस दौरान लगभग 25 मिलीमीटर के आसपास वर्ष औसतन दर्ज की जाती है।
उत्तर भारत के पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब के इलाकों में बारिश हुई थी। अब यह मौसमी सिस्टम आगे निकल गया है और उत्तर से सर्द हवाओं का प्रभाव पंजाब के विभिन्न भागों में देखने को मिल रहा है। पंजाब में लुधियाना, अमृतसर, पटियाला समेत कई शहरों में तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है जिसके कारण इन भागों में न सिर्फ शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है बल्कि पाले की संभावना भी पंजाब के कई इलाकों में बढ़ गई है। उम्मीद है कि 1-2 जनवरी तक हालात इसी तरह से बने रहेंगे उसके बाद स्थितियों में बदलाव आने की संभावना है। 3 जनवरी से पंजाब में मौसम करवट ले सकता है जब कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है। 3 और 4 जनवरी को पंजाब के विभिन्न भागों में वर्षा हो सकती है। 5 जनवरी को भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना नजर आ रही है।
पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह
इस सप्ताह कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के साथ पाला पड़ने की आशंकाओं को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि नए बोए गए फलों और सब्जियों के पौधों का विशेष ध्यान रखें। शीतलहर से बचाव हेतु फसलों में हल्की सिंचाई करते रहें। पतझड़ी फलों के पौधों में फार्म यार्ड मेन्योर डालने के लिए अभी समय उचित है।
किसानों को सुझाव है कि बेर में फलों के झड़ने की समस्या को रोकने के लिए 15 ग्राम एन.ए.ए. 500 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
पाले की आशंका को देखते हुए आलू की फसल में भी सिंचाई दें।
आलू की फसल में लीफ कर्ल रोग की आशंका है। संक्रामण होने पर ग्रसित पौधों को खेतों से निकाल कर पूरी तरह से नष्ट कर दें। आलू की फसल को स्कैब रोग से बचाने हेतु फसलों में उचित नमी बनाए रखें। फसलों को चूहों से होने वाली हानि से बचाने हेतु 2% ज़िंक फॉसफाइड खाद्य पदार्थ में मिलाकर बिलों के पास रखें।
Image Credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।