[Hindi] पंजाब का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (25 से 31 अगस्त, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

August 25, 2020 12:18 PM | Skymet Weather Team

आइए जानते हैं पंजाब में 25 से 31 अगस्त के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल। और क्या है पंजाब के लिए फसलों से जुड़ी सलाह।

पंजाब में पिछले कई दिनों के शुष्क मौसम के बाद एक बार फिर वर्षा की शुरुआत होने की संभावना है। आज यानि 25 अगस्त को हल्की वर्षा संभव है। 26 से 28 अगस्त के बीच पंजाब के कई भागों में अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। दक्षिणी जिलों में कई स्थानों पर जबकि तराई वाले इलाकों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

29 अगस्त से बारिश में कमी आ जाएगी। हालांकि छिटपुट वर्षा जारी रह सकती है। लेकिन जिस तरह की रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना इस सप्ताह है उससे उम्मीद कर सकते हैं कम वर्षा वाले इलाकों में भी पानी की ज़रूरत पूरी होगी और तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह

हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसलिए किसानों को सुझाव है कि खड़ी फसलों में पानी जमा न होने दें। अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में पानी के निकासी का प्रबंध करें। उर्वरकों व कीटनाशकों का प्रयोग मौसम के अनुसार ही करें। 

मक्के में बुवाई के 2 से 3 हफ़्तों बाद तना भेदक का प्रकोप देखने को मिलता। इसके नियंत्रण के लिए 30 मिली. कोरोजन 18.5 ई.सी. प्रति 60 लीटर पानी में मिलाकर साफ मौसम में छिड़काव करें। अमरूद में फल मक्खी की रोकथाम के लिए ट्रेप लगाएँ।

धान की फसल में राइस हिस्पा के गर्ब धान की पत्तियों में छेदकर नुकसान पहुंचाते हैं। इससे पत्तियों पर सफ़ेद धारियाँ बन जाती हैं। इसकी रोकथाम के लिए 800 मिली. एक्साडस 25 ई.सी. प्रति 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें।

प्लांट होप्पर के वयस्क व निम्फ़ पौधे का रस चूस कर पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसके कारण पौधे सूखने लगते हैं, इसकी रोकथाम हेतु 1 लीटर कोराजेन 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें।

कद्दू-वर्गीय सब्जियों और फलों के नए पौधे लगाने के लिए अभी समय उचित है।

Image Credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES