आइए जानते हैं पंजाब में 18-24 अगस्त के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल। और क्या है पंजाब के लिए फसलों से जुड़ी सलाह।
पंजाब में इस सप्ताह बारिश की संभावना काफी अच्छी है। मॉनसून की अक्षीय रेखा एक बार फिर उत्तर की तरफ जा रही है जिसके प्रभाव से पंजाब सहित उत्तर भारत में वर्षा की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। पंजाब में वर्षा की गतिविधियां आज से बढ़ेंगी तथा अगले दो-तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होती रहेगी। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है।
20 अगस्त तक मॉनसून की हलचल ज़्यादा होगी और 21 अगस्त से वर्षा की गतिविधियों में कुछ कमी आ सकती है। हालांकि मौसम पूरी तरह शुष्क नहीं होगा। कई स्थानों पर हल्की वर्षा तथा कहीं-कहीं मध्यम वर्षा पूरे सप्ताह जारी रहने की संभावना है। बारिश के चलते पंजाब में गर्मी और उमस से लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है।
पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह
वर्षा की संभावना को देखते हुए सिंचाई और छिड़काव अभी स्थगित करें। अगस्त के अंत तक मक्के की बुवाई कर सकते हैं। PMH-2 किस्म 100 दिनों में तैयार हो जाती है, PMH-1 किस्म 115 दिन में तैयार होती है। मेडियों पर उगाई गई मक्के में पानी का जमाव नहीं होता, जिसके कारण उपज अच्छी होती है। बुवाई करते समय पंक्तियों के बीच की दूरी 60 से.मी. व पौधो के बीच की दूरी 20 से.मी. रखें।
मौसम अनुकूल होने पर किसान बरसाती प्याज़ की बिजाई व रोपाई कर सकते हैं। अच्छी उपज के लिए एग्री-फाउंड डार्क रेड किस्म का चुनाव करें। अंकुर के जड़ों को रोपाई से पहले कॉन्सोर्शियम से उपचारित करें। रोपाई करते समय पंक्तियों के बीच की दूरी 15 से.मी. और पौधों के बीच की दूरी 7.5 से.मी. रखें। खर-पतवार के नियंत्रण हेतु 750 मि.ली. स्टोम्प 30 ई.सी. 100 लीटर पानी में मिलाकर रोपाई के एक सप्ताह बाद छिड़काव करें।
धान की फसल में तना छेदक के प्रकोप के कारण यदि 5% पौधों में गोभ सूख जाए तो नियंत्रण आवश्यक है, इसके नियंत्रण हेतु 20 मि.ली. फेम 480 SC या 170 ग्रा मोर्टार 75 SG 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Image Credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।