[Hindi] पंजाब का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (7 से 13 अप्रैल 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

April 7, 2020 7:10 PM | Skymet Weather Team

पंजाब में इस सप्ताह मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिलेगा। 7 से 13 अप्रैल के बीच पंजाब में कुछ दिन बारिश वाले होंगे तो कुछ दिन साफ मौसम के होंगे।

पिछले सप्ताह के आखिरी दिनों में पंजाब के कई हिस्सों में प्री-मॉनसून वर्षा दर्ज की गई थी। 7 अप्रैल को पंजाब के अधिकांश इलाकों में बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ तेज़ हवाएँ चलने और गर्जना होने की भी आशंका है।

8 से 13 अप्रैल के बीच पंजाब के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि 9 अप्रैल को राज्य के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना है। खासतौर पर पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरण तारण, जालंधर, फिरोजपुर जैसे ज़िले 9 अप्रैल को प्रभावित हो सकते हैं। बाकी दक्षिणी भागों में मौसम साफ रहेगा।

10 से 13 अप्रैल के बीच पंजाब के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि इस सप्ताह अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे ही बना रहेगा।

पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह

इस सप्ताह राज्य में ज़्यादातर समय मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि गन्ने की फसल में मिट्टी की नमी को बचाने व उचित तापमान बनाए रखने के लिए 20-25 क्विंटल धान की पुआल को प्रति एकड़ खेत में पंक्तियों के बीच मे रखें।

भिंडी, लोबिया और कद्दूवर्गीय सब्जियों की सीधी बुआई के लिए अभी समय उपयुक्त है। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण टमाटर की फसल में लेट ब्लाइट का प्रकोप भी हो सकता है, इसकी रोकथाम के लिए 600 ग्राम इंडोफिल एम-45 को 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

कट चुकी फसलों को धूप में भली-भांति धूप में सुखाकर साफ सुथरे भंडार-ग्रहों में रखें, गेहूं की कटी फसल को दानो में 10-12% तक नमी रह जाने तक सुखाएँ।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES