पंजाब में इस सप्ताह यानि 14 से 20 अप्रैल के बीच कई इलाकों में प्री-मॉनसून वर्षा हो सकती है। 14 और 15 अप्रैल को ज़्यादातर हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। हालांकि उत्तारी जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। 16 अप्रैल को अमृतसर, फ़िरोज़पुर, फाजिल्का और तरण तारण में जबकि 17 अप्रैल को फाजिल्का, रूपनगर, लुधियाना में वर्षा हो सकती है।
18 से 20 अप्रैल के बीच बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। अनुमान है इस दौरान उत्तर में अमृतसर से दक्षिण में मनसा, भटिंडा, संगरूर और पटियाला में जबकि पूरब में शहीद भगत सिंह नगर से लेकर जालंधर, बरनाला, मोगा, लुधियाना, फ़रीदकोट और फाजिल्का में हल्की बारिश हो सकती है।
इस सप्ताह पंजाब में अधिकतम तापमान में ज़्यादा वृद्धि के आसार नहीं हैं।
पंजाब के किसानों के लिए फसल सलाह
मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए किसानों को सलाह है कि काटी जा चुकी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। सरसों की फसल अगर पक चुकी है तो उसकी भी शीघ्र कटाई करें। पक चुकी फसल की कटाई में देर करने से दाने झड़ सकते हैं।
खाली हुए खेतों से फसलों के डंठल, खर-पतवार, दानों और बालियों को खेतों से अलग कर दें। ताकि अगली फसल में खर-पतवारों की रोकथाम हो सके।
मौसम साफ रहने पर कपास की फसल के लिए खेतों को तैयार करें। कपास के बीजों को पोली-थीन की थैलियों में लगाएँ ताकि उन्हे गैप-फिलिंग के लिए प्रयोग किया जा सके।
कद्दू-वर्गीय फसलों में इस समय पाउडरी मिलड्यू का प्रकोप हो सकता है, इसके नियंत्रण के लिए केराथेन को 50 से 80 मिली प्रति 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें। आवशयकतानुसार छिड़काव को 14 दिन बाद दोहराएँ। कोविड़-19 (कोरोना वाइरस) से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
Image credit: Daily Mail
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।