[Hindi] महाराष्ट्र का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (13 से 19 अप्रैल, 2020), और फसल सलाह

April 13, 2020 11:25 AM | Skymet Weather Team

आइए जानते हैं 13 से 19 अप्रैल के बीच कैसा रहेगा महाराष्ट्र राज्य में मौसम का हाल और क्या है इस सप्ताह के लिए फसल सलाह।

इस सप्ताह महाराष्ट्र में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहेगा। हालांकि 16 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच महाराष्ट्र राज्य पर हवाओं में नमी बढ़ेगी जिससे इस दौरान विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में आंशिक बादल आते जाते रहेंगे। इन भागों में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ आँधी चलने और बूँदाबाँदी होने की संभावना रहेगी।

इस दौरान चंद्रपुर, यवतमाल, वर्धा, अमरावती, परभणी, औरंगाबाद, जलगांव, शोलापुर, पुणे, सतारा, नाशिक धुले में आँधी और गर्जना के साथ बारिश की उम्मीद कर सकते हैं। याद रखिए यह बारिश बेमौसम है जिससे फसलों और फलों को नुकसान पहुंचता है।

मुंबई समेत कोंकण गोवा क्षेत्र में मौसम पूरे सप्ताह मुख्यतः शुष्क रहेगा। इस सप्ताह महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा जिससे लू जैसे हालात बन जाएंगे।

महाराष्ट्र के किसानों के लिए फसल सलाह:

कोविड़-19 यानि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसान व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। कृषि गतिविधियों को मशीनों व उपकरणों द्वारा ही सम्पन्न करें।

आगामी दिनों में विदर्भ, मराठवाडा और मध्य महाराष्ट्र में वर्षा तथा आँधी के अनुमान को देखते हुए किसानों को सलाह है कि कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें।

सब्जियों और गन्ने की फसल में खप्पचियों आदि से पौधों को सहारा दे कर बांध दें ताकि पौधे गिरने से बचे रहें।

मौसम साफ हो जाने पर ग्रीष्म कालीन धान, मूँगफली, केले, नारियल आदि फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई दें। ग्रीष्म कालीन धान में 8-10 से.मी. पानी बनाए रखें। कद्दू-वर्गीय सब्जियों और फलों की तुड़ाई बाज़ार में मांग के अनुसार ही करें।

गन्ने की फसल में सफ़ेद मक्खी का प्रकोप पाया जा रहा हो तो फिप्रोनिल 5% को 3 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल कर छिड़काव करें।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES