Skymet weather

[Hindi] मध्य प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (8-14 मई 2020), फसल सलाह

May 8, 2020 1:49 PM |

आइए जानते हैं मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा 8 मई से 14 मई के बीच मौसम। और क्या है मध्य प्रदेश के किसानों के लिए हमारे पास खेती से जुड़ी सलाह।

मध्य प्रदेश में अब मौसम शुष्क तथा गर्म हो रहा है। राज्य के दक्षिणी जिलों पर लू का प्रकोप शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 9 मई तक मौसम इसी तरह से गर्म तथा शुष्क बना रहेगा।

10 मई से उत्तरी तथा उत्तर पूर्वी जिलों में फिर मौसम बदलेगा और हल्की वर्षा होने की संभावना है। श्योपुर, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, कटनी, शहडोल, उमरिया, दिंदोरी, मांडला, बालाघाट जैसे जिलों पर बारिश दिखेगी।

इन भागों में छिटपुट बारिश की गतिविधियां सप्ताह के अंत तक बनी रहेंगी। हालांकि तेज वर्षा या तेज आंधी की संभावना काफी कम है। आंशिक बादल आते जाते रहेंगे और मौसम काफी गर्म बना रहेगा।

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए फसल सलाह

निरंतर बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए मूँग, बरबटी, सब्जियों, हरी चारे, फल-फूल आदि की फसलों में आवश्यकतानुसार 8-10 दिनों में सिंचाई करते रहें तथा कीट-रोगों की निगरानी करते रहें। सिंचाई की सुविधा वाले क्षेत्रों में धान व खरीफ प्याज़ की नर्सरी, अदरक, हल्दी, कपास एवं हरी खाद की फसलें (सनई/ढेंचा) लगाने हेतु 2-3 बार जुताई कर खेत को अच्छी तरह तैयार करें।

खरीफ फसलों के लिए तैयारी के क्रम में गोबर तथा वर्मी कम्पोस्ट खादों को गड्ढे से निकालकर छाया में रखें। मृदा एवं वर्षा जल के संचय व संरक्षण हेतु मेढ़बंदी, बाँध-बंधिया जैसे अन्य स्ट्रक्चर तैयार करें। नये रोपे हुए पौधो को अधिक धूप व गर्मी से बचाव हेतु घास-फूस या अनुपयोगी फसल अवशेष की टटिया बनाकर लगाएँ।

सिंचित दशा में किसान बंधु अदरक की मारन, इरोड, वरदा, महिमा, सुप्रभा, स्वेता, कार्तिका जैसी किस्मों के दो आँख वाले 3-5 से.मी. लंबे, 25-30 ग्राम भार के प्रकन्द लगाएँ। सामान्य पी.एच. वाली हल्की/मटियार दोमट मृदा में खेत की तैयारी के समय 15-20 टन गोबर की खाद तथा आधार मात्रा के रूप में 40 कि.ग्रा. नत्रजन + 50 कि.ग्रा. फॉसफोरस + 50 कि.ग्रा. पोटाश प्रति हेक्टर ड्रिल करें।

प्रकन्दों को लगाने से पहले कार्बेनडाजिम/मेंकोजेब के 0.2 से 0.3% घोल में आधे घंटे तक छाया में उपचारित करने के बाद 30 से.मी. कतार एवं 15-20 से.मी. पौधो कि दूरी पर 5-7 सेमी गहरा लगाएँ व लगाने के 24 घंटे के भीतर सिंचाई करें।

Image credit: The Hindu

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try