मध्य प्रदेश के उत्तरी तथा पूर्वी जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। इस एक सप्ताह यानि 6 से 12 मार्च के बीच मध्य प्रदेश में मौसम का मिला जुला असर दिखेगा। जहां पूर्वी भागों में बारिश हो रही है वहीं पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में इस सप्ताह भी मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
यह भी पढ़ें: सम्पूर्ण भारत का 07 मार्च, 2020 का मौसम पूर्वानुमान
अनुमान है कि सागर, सतना, पन्ना, रीवा, छतरपुर, खजुराहो, ग्वालियर, गुना, दतिया, जबलपुर कटनी, दमोह सहित मध्य प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी जिलों में 6 मार्च को भी बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान गर्जना के साथ हल्की वर्षा देखने को मिलेगी। एक-दो स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है।
बारिश की गतिविधियों में 7 मार्च से कमी आ जाएगी। हालांकि पूर्वी जिलों में हल्की बारिश जारी रह सकती है। 8 मार्च यानि रविवार को समूचे मध्य प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क होगा।
10 मार्च से फिर होगी बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश का एक नया स्पेल 9 या 10 मार्च को मध्य प्रदेश में फिर से शुरू हो सकता है। आगामी स्पेल भी पूर्वी मध्य प्रदेश में ही दिखेगा। बारिश 12 मार्च तक समाप्त हो जाएगी। इस दौरान भी पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए फसल सलाह
जिन इलाकों में वर्षा की संभावना है वहाँ किसानों को सलाह है कि बुवाई, सिंचाई व छिड़काव अभी रोक दें। मौसम साफ होने पर ग्रीष्म कालीन फसलों की बुवाई जारी करें। मूँग एवं सब्जियों की फसलों के साथ चारे हेतू ज्वार, बाजरा, मक्का को अंतर्वर्तीय फसल के रूप में या खेत के चारो ओर बो सकते हैं। इससे मुख्य फसलों को तेज़ गर्मी और लू से बचाया जा सकेगा।
बीज उत्पादन हेतु बरसीम की फसल की कटाई मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह तक बंद कर दें तथा उसमें आवश्यकतानुसार सिंचाई एवं कीट प्रबंधन करते रहें।
विलंब से बोए गए चने, मटर, अरहर तथा बैंगन, मिर्ची, टमाटर आदि की फसलों में फली छेदक कीट के प्रकोप की सतत निगरानी रखें। प्रकोप होने पर रोकथाम के लिए 300 मिली इंडोक्साकार्ब 500-600 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें। चने के जिन खेतों में दाना कड़ा हो गया है उन खेतो से पक्षी आश्रय हेतु लगाए गए बर्ड पर्चर निकाल लें।
Image credit:
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।