[Hindi] मध्य प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (19 से 25 जून, 2020), फसल सलाह

June 19, 2020 3:19 PM | Skymet Weather Team

आइये जानते हैं मध्य प्रदेश में 19 से 25 जून 2020 के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल और मध्य प्रदेश के किसानों के लिए क्या है फसलों की एड्वाइज़री।

मध्य प्रदेश के कई भागों में पिछले हफ्ते ही मॉनसून ने दस्तक दे दी थी। 18 जून को भोपाल, रायसेन, सागर, होशंगाबाद, बेतुल तथा मांडला समेत मध्य प्रदेश के कई भागों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली।

इस सप्ताह मध्य प्रदेश के मध्य, दक्षिणी और पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। बारिश के कारण तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। 23 जून से ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना और आसपास के भागों समेत मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों में भी वर्षा की गतिविधियां बढ़ने लगेंगी। अनुमान है कि 25 तारीख तक राज्य के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश की शुरुआत हो जाएगी। इस समय तक मॉनसून मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में पहुंच जाएगा।

इस मौसम का मध्य प्रदेश की फसलों पर असर देखें तो

सोयाबीन के लिए खेतों की तैयारी करें। बिजाई से पहले 8-10 टन गोबर/कम्पोस्ट खाद प्रति हेक्टेयर डालें। और मिट्टी की जांच रिपोर्ट के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करें। मृदा परीक्षण अगर नहीं कराया है तो 20 कि.ग्रा. नाइट्रोजन, 60-80 कि.ग्रा. फास्फोरस, 30-40 कि.ग्रा. पोटाश, 30 कि.ग्रा. गंधक और 5 कि.ग्रा. ज़िंक प्रति हेक्टेयर खेत में ड्रिल करें। 10 से.मी. तक मॉनसून वर्षा हो जाने पर 75 कि.ग्रा. बीज प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करें। मेंड़ से मेंड़ की दूरी 30-40 से.मी. पौधों के बीच की दूरी 5 सेमी रखें।

बिजाई से पहले प्रति कि.ग्रा. बीज को थाइरम+कार्बोक्सीन 3 ग्राम अथवा पेंफ्लुफेन+ट्राईफ्लोक्सी स्ट्रोबिन 1 मि.ली. अथवा ट्राइकोडर्मा विरिडी 10 ग्राम की दर से उपचारित करें। तत्पश्चात बीजो को ब्रेडीराइज़ोबियम जपेनिकम 10 ग्राम एवं पी.एस.बी 10 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से पुनः उपचारित करें।

मक्के की बुवाई के लिए भी खेतों की तैयारी व बीजों की व्यवस्था करें। दाने हेतु मक्के की संकुल किस्में हैं

जे.वी.एम-421, जे.एम-216, जे.एम-13, जे.एम-12, जे.एम-8, पूसा कम्पोज़िट-11 तथा एच.क्यू.पी.एम-1

संकर किस्में हैं:

प्रताप संकर मक्का-3, विवेक संकर मक्का-43, विवेक संकर मक्का-51, पी.ई.एच.एम-2 आदि।

स्वीट कॉर्न के लिए शुगर 75, प्रिया, एच.एम-10, माधुरी और बेबी कॉर्न के लिए वी.एल-42, एच.एम-4 एवं पॉपकॉर्न के लिए जवाहर पॉपकॉर्न 11 व अंबर पॉपकॉर्न।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES