आइए जानते हैं मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा 1 से 7 जनवरी के बीच मौसम। और क्या है मध्य प्रदेश के किसानों के लिए हमारे पास खेती से जुड़ी सलाह।
मध्य प्रदेश में इस सप्ताह कुछ इलाकों में वर्षा होने की संभावना है। हवाओं के रुख में मध्य प्रदेश में पहले से ही बदला हुआ है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के शहरों पर शीतलहर का प्रकोप अब कम हो गया है और इस सप्ताह 1 जनवरी से लेकर 7 जनवरी के बीच लगभग सभी शहरों में तापमान सामान्य के आसपास या सामान्य से ऊपर बना रहेगा और सर्दी के प्रकोप से राहत बनी रहेगी।
बारिश की गतिविधियां उत्तर पश्चिमी भागों में संभावित हैं। खासतौर पर गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, अशोक नगर, राजगढ़, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा 3 और 4 जनवरी को देखने को मिल सकती है। बारिश के साथ इन भागों में ओलावृष्टि की भी आशंका रहेगी। 5 जनवरी से फिर समूचे राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, सागर, सतना, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ़, बेतूल, समेत ज्यादातर जगहों पर मौसम पूरे सप्ताह साफ और शुष्क बना रहेगा
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए फसल सलाह
आगामी दिनों में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि खड़ी फसलों व नर्सरी में लगे पौधों को क्षति से बचाने के लिए तुरंत उपाय किए जाए। अधिक बारिश की स्थिति में बारिश का पानी भी खेतों से निकालने का प्रबंध करें।
किसानों को चाहिए की फसलों में सिंचाई व छिड़काव के कार्यों को अभी स्थगित करें। वर्षा व बादल छाए रहने के कारण फसलों में कीटों और रोगों के प्रकोप की भी आशंका है। इसलिए मौसम साफ होते ही फसलों की पूर्णतः जांच करें व उत्तपत्ति पाए जाने पर उचित उपचार करें।
आलू व टमाटर में यदि ब्लाइट के लक्षण दिखें तो कार्बेनड़ाजिम 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। चने में कट-वर्म की रोकथाम के लिए मेलाथियान डस्ट 20 कि.ग्रा. प्रति हेक्टर कि दर छिड़कें। सरसों में यदि चूसक कीट का प्रकोप पाया जाए तो थायोमेथोक्साम को 0.45 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
Image credit: NewsClick
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweathercom अवश्य लिखें।