इस सप्ताह यानि 13 से 23 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा होने की संभावना है। स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 17 अप्रैल को मध्य प्रदेश के कई भागों में बादल छाए रह सकते हैं तथा उत्तरी और मध्य जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है।
18 और 19 अप्रैल को भी कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। 19 अप्रैल को उत्तरी जिलों में तथा 20 अप्रैल को पूर्वी तथा उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 21 और 22 अप्रैल को पूरे मध्य प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम शुष्क और साफ होने के बाद 21 से तापमान में वृद्धि भी हो सकती है।
23 अप्रैल को एक बार फिर ग्वालियर, दतिया, गुना, मुरैना तथा शिवपुरी जैसे उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मध्य के किसानों के लिए फसल सलाह
मध्य प्रदेश सरकार ने रबी 2019-20 के अंतर्गत गेहूं की खरीद 15 अप्रैल से शुरू कर दी है। गेहूं का एम.एस.पी 1925 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
कोरोना वायरस के हॉट-स्पॉट बन जाने के कारण भोपाल, उज्जैन व इंदौर को छोड़ कर सभी जिलों में गेहूं की खरीद के लिए 4,305 खरीद केंद्र बनाए गए हैं।
लेकिन नियम कड़े हैं। एक केंद्र पर एक दिन में केवल 6 किसानों से ही गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों को SMS से उनकी बारिश के लिए सूचित किया जाएगा और उत्पाद बेचने के लिए बुलाया जाएगा।
वर्तमान मौसम में मूंग व भिंडी की फसलों में पीला मोजेक रोग फैलाने वाली सफ़ेद मक्खी के पंखहीन शिशु व पंखयुक्त प्रौंढ दोनों पत्तियों के नीचे चिपक कर उनका रस चूसकर हानि पहुंचा रहे हैं। प्रकोप की प्रारम्भिक अवस्था में खेत में 10-20 पौधों की पत्तियाँ पीली दिखने पर उन्हें नष्ट करें तथा एज़ाडिरेक्टिन 5% नीम बीज सत को 1 लीटर प्रति 500 लीटर पानी की दर से प्रति हेक्टर छिड़कें।
गन्ने की फसल में सिफ़ारिश अनुसार निड़ाई-गुड़ाई करने के बाद सिंचाई करें और 100 किग्रा नत्रजन प्रति हेक्टर की दर से डालें।
Image credit: India Today
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।