आइए जानते हैं कैसा रहेगा हरियाणा में 13 से 19 मई के बीच एक सप्ताह के दौरान मौसम का हाल।
हरियाणा में पिछले सप्ताह 2 या 3 दिनों से तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में। इस सिस्टम के प्रभाव से हरियाणा के कुछ भागों में 14 मई तक रुक-रुक कर कुछ हिस्सों में वर्षा होने या गर्जना के साथ बौछारें गिरने के आसार हैं। तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, सोनीपत और पानीपत जैसे ज़िले मुख्य रूप से प्रभावित हो सकते हैं।
15 मई से पूरे सप्ताह हरियाणा में मौसम शुष्क हो जाएगा। शुष्क मौसम के चलते तापमान बढ़ेगा जिससे तेज़ गर्मी अब परेशान कर सकती है। दिन के तापमान में वृद्धि होती रहेगी जिससे 17 या 18 मई तक राज्य के कुछ इलाकों में लू का प्रकोप शुरू हो सकता है। खासतौर पर रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, हिसार और सिरसा जैसे इलाके लू की चपेट में आ सकते हैं।
हरियाणा के किसानों के लिए इस हफ्ते की एड्वाइज़री....
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए किसानों को हम सुझाव देंगे कि सब्जियों और अन्य खड़ी फसलों में उचित नमी बनाए रखें, लेकिन सिंचाई अभी हल्की ही करें। कपास की बुवाई का काम इन दिनों किया जा सकता है। कपास की फसल में मृदा-जनित एवं बीज-जनित रोगों से बचाव के लिए बीजों का उपचार कर के ही बिजाई करें। इसके लिए 10 लीटर फफूंदनाशक दवा के घोल (10 लीटर पानी में 1 ग्राम स्ट्रैप्टोसाइक्लिन, 1 ग्राम सक्सीनिक तेज़ाब व 5 ग्राम एमीसान) में 5 कि.ग्रा. रोएँदार बीज या 7.5 कि.ग्रा. (डिलिंटेड) बीज को भिगोएँ। रोएँ वाले बीज को 6-8 घंटे तक तथा रोएँ उतारे गए गए बीज को केवल 2 घंटे तक ही भिगोएँ।
धान की कम अवधि वाली बौनी फसल की बिजाई के लिए निम्नलिखित किस्में अच्छी हैं:
आई.आर- IR 64,
एच.के.आर- HKR- 46,
एच.के.आर HKR – 47 और गोविंद किस्मों की नर्सरी 15 मई से 30 जून तक लगाई जा सकती है।
मध्यम अवधि वाली फसल के लिए निम्नलिखित किस्में अच्छी हैं:
जया,
पी.आर-PR 106,
एच.के.आर-HKR- 120,
एच.के.आर-HKR 126,
एच.के.आर-HKR 127 एवं हरियाणा संकर धान-1 की नर्सरी 15 मई से 30 मई तक लगाएँ।
भिंडी की फसल में यदि हरे तेले तथा चित्तीदार सूँडी का प्रकोप हो तो 300-500 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 200-300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें, दवाई छिड़कने के 8-10 दिन तक भिंडी का सेवन न करें।
Image credit: The Indian Forum
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।