हरियाणा में इस सप्ताह यानि 25 मार्च से 31 मार्च के बीच मिलाजुला मौसम रहेगा। राज्य में पहले से ही बारिश का मौसम बना हुआ है। 25 मार्च को हरियाणा के दक्षिणी भागों में खासतौर पर सिरसा, फ़तेहाबाद, हिसार, भिवानी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि उत्तरी और पूर्वी जिलों में 25 को मौसम शुष्क रहेगा।
हरियाणा के सभी जिलों में 26 और 27 मार्च को बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान मुख्यतः हल्की बारिश होगी। एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें भी गिर सकती हैं। 27 मार्च को यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, करनाल और आसपास के कुछ भागों में तेज़ बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।
28 मार्च से हरियाणा के लगभग सभी भागों में मौसम शुष्क हो जाएगा। यानि 28 से 31 मार्च के बीच हरियाणा के सभी शहरों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।
इस सप्ताह हरियाणा में बेमौसम बरसात के चलते अधिकतम तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है।
हरियाणा के किसानों के लिए फसल सलाह
आँधी और तेज़ हवाओं के साथ कहीं-कहीं पर बारिश के अनुमान को देखते हुए किसानों को सलाह है कि खड़ी फसलों में सिंचाई बिलकुल न करें। मौसम साफ़ हो जाने पर गरमा फसलों की बिजाई का काम पूरा करें।
बैसाखी मूंग की बिजाई के लिए खड़ी फसलों की कटाई के बाद तुरंत एक सिंचाई करें तथा खेत की दो बार जुताई कर मूँग की बिजाई मार्च के आखिर तक पूरी कर लें। मूँग की उन्नत किस्मों एम.एच-421, एम.एच-318, सत्या, बसंती आदि में बीजों का चयन करें। एक एकड़ के लिए 10-12 कि.ग्रा. बीज पर्याप्त होगा। सिंचित क्षेत्रों में पंक्तियों के बीच 20-25 से.मी. का फासला रखें।
अरहर की बिजाई इस माह से शुरू की जा सकती है। सिंचित क्षेत्रों के लिए किसान भाई मानक, यू.पी.ए.एस-120 व पारस आदि किस्मों में से बीजों का चुनाव कर सकते हैं।
Image credit: Global Punjab
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।