आइए जानते हैं कैसा रहेगा हरियाणा में 24 से 30 जून के बीच एक सप्ताह के दौरान मौसम का हाल।
हरियाणा में 22 और 23 जुन को मौसम लगभग शुष्क सभी जगहों पर शुष्क रहा। इससे तापमान में वृद्धि हुई और कुछ स्थानों पर यह सामान्य से पहुँच गया था। 24 जून को अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम, तथा फरीदाबाद समेत हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।
हरियाणा में 25 जून को बारिश बढ़ेगी और उम्मीद है कि सिरसा, हिसार, नरनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी समेत लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान दिन के तापमान 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
26 से फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा और अनुमान है कि 26 से 28 जून के बीच हरियाणा में अधिकांश हिस्सों में बारिश में कमी रहेगी। बारिश की गतिविधियां 28 जून की रात से दोबारा बढ़ेंगी। 28 जून से शुरू होकर अगले 3 या 4 दिनों तक बारिश जारी रह सकती है। 30 जून को बारिश की गतिविधियों में काफी वृद्धि होने की संभावना है।
हरियाणा के किसानों के लिए इस हफ्ते की एड्वाइज़री
गन्ने सहित खड़ी फसलों तथा सब्जियों में केवल हल्की सिंचाई ही दें, क्योंकि अब बारिश आती जाती रहेगी। धान की रोपाई जारी रखें। बाजरा की बिजाई के लिए अभी समय अनुकूल है। उन्नत संकर किस्मों एच.एच.बी-50, 60, 67 (संशोधित) एच.एच.बी-94, 117, 146, 197, 216, 223, 226, 234, 272 तथा मिश्रित एच.सी-10 व 20 आदि में से बीज का चुनाव करें।
संकर बाजरे की बुआई अगर करनी है तो नया बीज ही बोएँ। सामान्यतः बाजरे की बुवाई के लिए उत्तम समय 1-15 जुलाई तक है, परंतु बारानी इलाको में मॉनसून की पहली वर्षा पर ही बिजाई शुरू कर दें। बाजरा की प्रति एकड़ बिजाई के लिए 1.5 से 2 कि.ग्रा. बीज पर्याप्त होगा।
अगर असिंचित संकर बाजरा इस माह के अंत में बोने जा रहे हैं तो उसमें 35 किग्रा यूरिया बिजाई के समय डालें। सिंचित क्षेत्रों में संकर बाजरे में 55 किग्रा यूरिया तथा 25 किग्रा फास्फोरस और 10 किग्रा ज़िंक सल्फेट प्रति एकड़ बिजाई के समय डालें।
टिड्डी दल का आक्रमण इन दिनों हो सकता है, इसलिए फसलों की सतत निगरानी रखें और तीव्र ध्वनि उत्पन्न कर टिड्डी दल को दूसरी दिशा में उड़ाने का प्रयत्न करें।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।