[Hindi] हरियाणा का साप्ताहिक (17 से 23 जून, 2020) मौसम पूर्वानुमान और फसल सलाह

June 17, 2020 1:14 PM | Skymet Weather Team

हरियाणा में पिछले सप्ताह गर्मी की वापसी हुई और कई इलाकों में लू जैसे हालात बन गए। हमारा अनुमान है कि हरियाणा के लगभग सभी भागों में 19 जून तक मौसम बेहद गर्म और शुष्क ही बना रहेगा तथा बारिश की संभावना बहुत कम है। हरियाणा में अधिकांश जगहों के अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहेगा। दक्षिणी हिस्सों में 17 से 19 जून के बीच लू जैसे हालात बने रहेंगे।  

20 जून से मौसम में कुछ बदलाव होगा, जब हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है। बारिश की गतिविधियां 22 और 23 जून को बढ़ेंगी तथा संभावना है कि कई भागों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। बारिश के दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिल सकती है।

हरियाणा के किसानों के लिए इस हफ्ते की एड्वाइज़री

शुष्क व गरम मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए किसान बंधुओं को सुझाव है कि खड़ी फसलों व पौधशालाओं में उचित नमी बनाए रखें। धान की रोपाई इस समय शुरू की जा सकती है।

पौधों के अच्छे विकास और मिट्टी की बेहतर जल धारण क्षमता के लिए रोपाई करने से पहले खेत को समतल कर लें व खेतों के चारों ओर मेड़ों को मजबूत करें।

लंबी किस्मों की रोपाई 20 x 15 से.मी. तथा बौनी किस्मों व पछेती दशा में लंबी बढ़ने वाली किस्मों की रोपाई 15 x 15 से.मी. की दूरी पर करें। रोपाई 2 से 3 सेमी गहरी करें।

गन्ने की फसल में नाइट्रोजन की तीसरी मात्रा इस महीने के अंत तक अवश्य ड़ाल दें। मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने के अनुमान को देखते हुए किसान उर्वरकों का प्रयोग अभी कर सकते हैं।

भिंडी, करेला, लौकी तथा तुरई की बुआई करने के लिए अभी समय उचित है, किसान बंधु उत्तम किस्म के बीजों का प्रयोग कर बुआई करें। बीज प्राप्त करने के लिए लगाई गई बरसीम की फसल की कटाई करें।

नींबू-वर्गीय (सिट्रस) फसलों में ज़िंक की कमी इस समय पाई जा सकती है, इसके निदान के लिए पौधों पर ज़िंक सल्फेट के 0.3% घोल के छिड़काव करें।

Image credit: Exporters India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES