आइए जानते हैं कैसा रहेगा हरियाणा में 15 से 21 जुलाई के बीच एक सप्ताह के दौरान मौसम का हाल।
15 जुलाई को वर्षा की गतिविधियां कुछ बढ़ सकती हैं। हमारा अनुमान है कि 15 से 17 जुलाई के बीच रुक-रुक कर हरियाणा के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि इस दौरान रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, पलवल, मेवात, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार समेत दक्षिणी भागों में बारिश में कमी बनी रहेगी। जबकि उत्तरी क्षेत्रों में यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला तक अच्छी वर्षा हो सकती है।
18 जुलाई से राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश की गतिविधियों में काफी वृद्धि होने के आसार हैं। उम्मीद है कि 18 से 21 जुलाई के बीच हरियाणा के कई जिलों में मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस सप्ताह के आखिर में अच्छी बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट होगी।
हरियाणा के किसानों के लिए इस हफ्ते की एड्वाइज़री
किसानों को सलाह है कि सिट्रस फलो, सब्जियों, कपास आदि फसलों में अधिक सिंचाई न करें। कवकनाशी और उर्वरकों का प्रयोग भी मौसम के अनुसार ही करें। धान की रोपाई जारी रखें।
धान की जड़ की सूँडी के आक्रमण से पौधे पीले हो जाते हैं, फुटाव कम होता है और पौधे छोटे रह जाते है। इसके नियंत्रण के लिए 10 कि.ग्रा. कार्बोफूरोन 3-जी या 4 कि.ग्रा. फोरेट (थिमेट) 10-जी प्रति एकड़ डालें।
भिंडी, बैगन, मिर्च, टमाटर जैसी सब्जियों के साथ कपास की फसल पर सफ़ेद-मक्खी का प्रकोप हो सकता है, इसकी रोकथाम के लिए फसलों की नियमित जांच करते रहें। कपास के खेत के आसपास से खरपतवार साफ करें ताकि मीली-बग्स हमला न करें।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।