[Hindi] हरियाणा का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान और फसल सलाह (13 से 19 जनवरी, 2021)

January 13, 2021 4:17 PM | Skymet Weather Team

आइए जानते हैं कैसा रहेगा हरियाणा 13 से 119 जनवरी, 2021 के बीच एक सप्ताह के दौरान मौसम का हाल।

हरियाणा और पंजाब उत्तर भारत के दो ऐसे राज्य हैं जहां मौसमी और फसलों से जुड़ी स्थितियाँ एक जैसी होती हैं। जिस तरह से पंजाब में मॉनसून 2020, उसके बाद पोस्ट मॉनसून सीजन में बारिश कम हुई थी उसी तरह से हरियाणा में भी बारिश में कमी रही है।

लेकिन नया साल पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के लिए अच्छा रहा। जनवरी के पहले हफ्ते में हरियाणा के कई भागों में अच्छी बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं हैं। 1 जनवरी से 13 जनवरी के बीच हरियाणा में आमतौर पर 4.8 मिमी बारिश होती है जबकि इस अवधि के दौरान 343% अधिक 21.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

हरियाणा में 7 जनवरी से मौसम शुष्क बना हुआ है और उत्तर तथा उत्तर-पश्चिमी दिशा से सर्द हवाएँ चल रही हैं। इन हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट हुई है। इस समय कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है तथा एक-दो स्थानों पर कोल्ड डे कंडीशन भी बनी हुई है।

वर्तमान सप्ताह (13 से 19 जनवरी के बीच) के शुरुआती तीन-चार दिनों के दौरान तापमान काफी नीचे बने रहेंगे तथा शीतलहर जारी रहेगी। सुबह के समय कई भागों में पाला पड़ने और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 13 से 16 जनवरी के बीच कई स्थानों पर घना कोहरा छाने से यातायात में बाधा आ सकती है।

16 जनवरी के बाद हरियाणा में मौसम बदलेगा। उसके बाद तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना दिखाई दे रही है।

हरियाणा के किसानों के लिए इस हफ्ते की एड्वाइज़री

गेहूँ की फसल में अगर जस्ते की कमी दिखाई दे रही हो तो प्रति एकड़ 1 किग्रा ज़िंक सल्फेट और तीन किलोग्राम यूरिया 200 लीटर पानी में मिलाएँ व इस घोल को कपड़े में छान कर दोपहर बाद छिड़काव करें।

राया की फसल को सफ़ेद रतुआ या डाउनी मिल्ड्यू जैसे रोग से बचाव हेतू 600 ग्राम डाईथेन M-45 दवा 250 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ में 15 दिन के अंतराल पर छिड़कें।

देर से बोई गई मटर की फसल में बुआई के लगभग 4-6 सप्ताह बाद सिंचाई करें और उसके बाद 13 किग्रा यूरिया प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। फसल में यदि थ्रिप्स का प्रकोप हो तो 60 मिली साइपरमेथ्रिन 25 ई.सी. 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ डालें।

Image credit: News Central

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES