आइए जानते हैं कैसा रहेगा हरियाणा में 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच एक सप्ताह के दौरान मौसम का हाल।
हरियाणा में अब बारिश सामान्य के करीब पहुँच गई है। 1 जून से 25 अगस्त के बीच हरियाणा को 2% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में मॉनसून कमजोर था छिटपुट वर्षा की गतिविधियां ही देखने को मिल रही थीं।
इस बीच मॉनसून रेखा एक बार फिर से उत्तर की तरफ पहुँच रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से भी नमी वाली हवाएं उत्तर भारत में पहुँचने लगी हैं। इसके परिणाम स्वरूप आज रात से हरियाणा के उत्तरी जिलों में अच्छी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।
27 और 28 अगस्त को हरियाणा के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 29 अगस्त से वर्षा की गतिविधियों में कमी आ सकती है। हालांकि उसके बाद भी अगले एक सप्ताह तक हरियाणा में मौसम पूरी तरह शुष्क नहीं होगा। बल्कि हल्की बारिश के साथ-साथ छिटपुट जगहों पर मध्यम वर्षा की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
हरियाणा के किसानों के लिए इस हफ्ते की एड्वाइज़री
आने वाले दिनों में अधिकतर स्थानों पर वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि छिड़काव स्थगित करें। बढ़ी आर्द्रता के कारण फसलों में विभिन्न प्रकार के कीटों का प्रकोप हो सकता है। इसलिए नियमित निगरानी करते रहें व लक्षण दिखाई देने पर तुरंत उपचार करें।
कपास, मक्का, सोयबीन सहित विभिन्न खड़ी फसलों में ज़्यादा पानी लाग्ने की स्थिति में उसे निकालने का प्रबंध करें। धान में जड़ की सूँडी (रूट वीवल) का आक्रमण हो तो 10 कि.ग्रा. फ़्यूराडान 3-जी या 4 कि.ग्रा. फोरेट 10-जी प्रति एकड़ मौसम साफ हो जाने पर डालें।
धान में सफ़ेद पीठ वाला व भूरा तेला पौधे के साथ लगा रहता है और इससे फसल छोटे-छोटे क्षेत्रों में पीली होकर सूखने लगती है। इसकी रोकथाम के लिए 10 कि.ग्रा. कर्बेरिल 5% या मिथाइल पैराथियान 2% का धूड़ा प्रति एकड़ या 400 ग्राम या 250 मिली. मोनोक्रोटोफॉस 36 एस.एल. 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें।
कपास की फसल में अगर पत्तियों पर चित्तीदार फफूंद दिखे तो 200 मि.ली. अमृतसर टॉप 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें। मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म के नियंत्रण के लिए मौसम अनुकूल होने पर 0.4 ग्राम एमामेकटिन बेन्ज़ोएट प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें।
Image credit: Punjab Khurki
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।