[Hindi] हरियाणा का साप्ताहिक (19 से 25 अगस्त, 2020) मौसम पूर्वानुमान और फसल सलाह

August 19, 2020 2:59 PM | Skymet Weather Team

आइए जानते हैं कैसा रहेगा हरियाणा में 19 से 25 अगस्त के बीच एक सप्ताह के दौरान मौसम का हाल।

पिछले 2 दिनों से हरियाणा में बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं। इससे वर्षा आंकड़ों में सुधार हुआ है और अब हरियाणा में बारिश में कमी केवल 3% रही गई है।

इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा हरियाणा से होकर गुजर रही है जिसके परिणाम स्वरूप 19 और 20 अगस्त को भी हरियाणा के कई भागों में अच्छी बारिश जारी रहने की संभावना है। 21 से 23 अगस्त के बीच बारिश में कमी रहेगी। हालांकि 24 अगस्त से एक बार फिर वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। उम्मीद है 24 से 27 अगस्त के बीच कई भागों में फिर से तेज बारिश होगी।

इस सप्ताह के अंत तक हरियाणा में वर्षा के आंकड़े और सुधर जाएंगे तथा बारिश सामान्य से अधिक होने के भी आसार हैं। बारिश के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा रहेगा तथा तापमान भी सामान्य से कुछ कम बने रहेंगे।

हरियाणा के किसानों के लिए इस हफ्ते की एड्वाइज़री

लंबे समय तक आर्द्रता बने रहने के कारण धान में ब्लास्ट रोग होने की आशंका बढ़ गई हैइसके लक्षण दिखाई देते ही 200 ग्राम बाविस्टीन 200 ग्राम या 120 ग्राम 200 लीटर पानी में मिलाकरसाफ मौसम में छिड़कें। आवश्यकतानुसार 10 दिन के अंतराल पर छिड़काव दोहराएँ। 

वर्षा की संभावना है इसलिए कपास और मक्के की फसल में हल्की सिंचाई ही दें। गन्ने की बंधाई शुरू कर दें और मिट्टी चढ़ा दें। नमी व उमस के कारण गन्ने में पाइरिल्ला का प्रकोप हो सकता है। इसके नियंत्रण हेतु 0.1% मैलाथियान 50 ई.सी. का घोल 600 लीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़कें।

गन्ने में जड़ भेदक का आक्रमण हो तो अगस्त के अंत में 8 कि.ग्रा. क्यूनोलफॉस 5-जी प्रति एकड़ की दर से फसल में डालें और फिर हल्की सिंचाई कर दें। भिंडी तथा कद्दू-वर्गीय सब्जियों की बुवाई के लिए अभी समय उपयुक्त हैउत्तम गुणवत्ता वाले बीजो का चुनाव कर अनुकूल मौसम में बुवाई करें। भिंडी की फसल में जेसिड का प्रकोप पाया जा रहा हो तो साफ मौसम में 40 मि.ली. कोन्फ़िडोर 17.8 एस.एल. 100-120 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES